
संजय कुंवर मलारी जोशीमठ
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आईटीबीपी के हिमवीर जवानों ने किया योगाभ्यास
प्रथम वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल सुनील जोशीमठ के तहत 8 वां अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम वाहिनी की 15 हजार फीट ऊंची अग्रिम बॉर्डर चौकियों लपथल,अपर रिमझिम,
Video Player
00:00
00:00
सुमना,मलारी में आईटीबीपी के हिमवीर जवानों ने जोश – खरोश से योगासन प्राणायाम कर योग दिवस मनाया। इंटरनेशनल योगा दिवस पर श्री वेणुधर नायक सेनानी प्रथम वाहिनी ने बल के सभी हिमवीर जवानों को अपने संबोधन में योग की महत्ता के बारे में बताया।