आइटीबीपी के हिमवीर जवानों ने बर्फ के बीच 15 हजार फीट पर मनाया योग दिवस

Team PahadRaftar

संजय कुंवर मलारी जोशीमठ

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आईटीबीपी के हिमवीर जवानों ने किया योगाभ्यास

प्रथम वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल सुनील जोशीमठ के तहत 8 वां अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम वाहिनी की 15 हजार फीट ऊंची अग्रिम बॉर्डर चौकियों लपथल,अपर रिमझिम,

 

सुमना,मलारी में आईटीबीपी के हिमवीर जवानों ने जोश – खरोश से योगासन प्राणायाम कर योग दिवस मनाया। इंटरनेशनल योगा दिवस पर श्री वेणुधर नायक सेनानी प्रथम वाहिनी ने बल के सभी हिमवीर जवानों को अपने संबोधन में योग की महत्ता के बारे में बताया।

Next Post

एनटीपीसी ने किया योग शिविर आयोजित

एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड परियोजना में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 का सफल आयोजन संजय कुंवर,जोशीमठ एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास/योग सत्र रखा गया जिसमें योग गुरू श्रीमती ललिता पंखोली एवं श्रीमती बालेश्वरी डिमरी के दिशा निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 का सफल आयोजन […]

You May Like