इंदौर : अनमोल और दिया इंदौर एसजीएफ नेशनल टीटी एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंचे।
संजय कुंवर
राष्ट्रीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट में चमोली जनपद के टीटी यूथ खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन लगातार जारी है,टीम इवेंटस में बेहतर खेल के बाद अब एकल वर्ग में भी उत्तराखंड की ओर से खेल रहे जोशीमठ के टेबल टेनिस ट्रैनिंग सेंटर के प्रशिक्षु होनहार बच्चे अपने कलात्मक प्रदर्शन के चलते इंदौर राष्ट्रीय टीटी एकल प्रतियोगिता के अपने अपने सिंगल मैच जीतकर दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं।
जोशीमठ टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर के मुख्य कोच विजय कुमार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि जोशीमठ टीटी ट्रेनिग सेंटर के प्रशिक्षु अनमोल ने बॉयज वर्ग केटेगिरी में और दिया सैनी ने गर्ल्स केटेगिरी में एकल मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन के साथ अपने प्रतिद्वंदियों से जीत हासिल कर अगले चरण में जगह बना दी है। उन्होंने बताया की पहली बार जिले के टीटी इतिहास में सीमांत नगर जोशीमठ से आधा दर्जन टीटी खिलाड़ी इंदौर राष्ट्रीय स्कूली खेलों में टेबल टेनिस प्रतिस्पर्धा में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे जो क्षेत्र के लिए और पूरे जनपद के लिए हर्ष का विषय है।