इंदौर : अनमोल और दिया नेशनल टीटी एकल वर्ग के दूसरे दौर पहुंचे

Team PahadRaftar

इंदौर : अनमोल और दिया इंदौर एसजीएफ नेशनल टीटी एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंचे।

संजय कुंवर

राष्ट्रीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट में चमोली जनपद के टीटी यूथ खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन लगातार जारी है,टीम इवेंटस में बेहतर खेल के बाद अब एकल वर्ग में भी उत्तराखंड की ओर से खेल रहे जोशीमठ के टेबल टेनिस ट्रैनिंग सेंटर के प्रशिक्षु होनहार बच्चे अपने कलात्मक प्रदर्शन के चलते इंदौर राष्ट्रीय टीटी एकल प्रतियोगिता के अपने अपने सिंगल मैच जीतकर दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं।

जोशीमठ टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर के मुख्य कोच विजय कुमार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि जोशीमठ टीटी ट्रेनिग सेंटर के प्रशिक्षु अनमोल ने बॉयज वर्ग केटेगिरी में और दिया सैनी ने गर्ल्स केटेगिरी में एकल मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन के साथ अपने प्रतिद्वंदियों से जीत हासिल कर अगले चरण में जगह बना दी है। उन्होंने बताया की पहली बार जिले के टीटी इतिहास में सीमांत नगर जोशीमठ से आधा दर्जन टीटी खिलाड़ी इंदौर राष्ट्रीय स्कूली खेलों में टेबल टेनिस प्रतिस्पर्धा में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे जो क्षेत्र के लिए और पूरे जनपद के लिए हर्ष का विषय है।

Next Post

ऊखीमठ : राज्य मंत्री चंडीप्रसाद भट्ट का ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने किया भव्य स्वागत

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ :  सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष राज्य मंत्री चण्डी भट्ट को प्रदेश सरकार द्वारा दायित्व देने के बाद पहली मद्महेश्वर घाटी आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व जनमानस ने उनका ढोल – नगाडों व फूल – मालाओं से भव्य स्वागत किया तथा मद्महेश्वर घाटी में फैली विभिन्न […]

You May Like