प्रथम विक्टोरिया क्रॉस वीसी दरवान सिंह नेगी की स्मृति में तीन दिवसीय शौर्य महोत्सव का आगाज

Team PahadRaftar

प्रथम विक्टोरिया क्रॉस वीसी दरवान सिंह नेगी की स्मृति में उनके पैतृक गांव कफारतीर में तीन दिवसीय शौर्य महोत्सव का मंगलवार को आगाज हो गया। मुख्य अतिथि/थराली विधायक मुन्नी देवी शाह ने मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वीसी दरवान सिंह नेगी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्पचक्र अर्पित करते हुए उनकी शौर्यगाथा को याद किया गया। महिलाओं द्वारा मां भगवती त्रिपुर बालासुन्दरी के मंदिर प्रांगण से शौर्य महोत्सव स्थल खैतोली तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

शिक्षण संस्थानों एवं सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। देश के प्रथम विक्टोरिया क्रॉस स्व. दरवान सिंह नेगी की स्मृति में उनके पैतृक गांव कफारतीर में आयोजित इस तीन दिवसीय शौर्य महोत्सव में कृषि, उद्यान, पशुपालन, सैनिक कल्याण, स्वास्थ्य, बाल विकास आदि विभागों के स्टॉलों पर विभागीय योजनाओं की जानकारी व सुविधाएं भी दी जा रही है।

Next Post

डुंगरी बिजराकोट सड़क पर हुए कार्यों की जांच की मांग

डुंगरी बिजराकोट सड़क के निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से शिकायत कर जांच व कार्रवाई की मांग की है। बताया कि प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग गोपेश्वर की इस सड़क पर वर्ष 2019 में निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। यह सड़क […]

You May Like