कांग्रेस की सरकार बनी तो जोशीमठ में पैनखंडा आरक्षण का लाभ यहां की बहुओं को भी मिलेगा : राजेंद्र भंडारी

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने बूथ लेबल कार्यकत्र्ताओं व संगठन की बैठक लेते हुए कहा कि यदि सूबे में कांग्रेस की सरकार बनी तो जोशीमठ में पैनखंडा आरक्षण का लाभ यहां की बहुओं को भी मिलेगा। वह खुद इसकी व्यवस्था करेंगे।
बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि वर्तमान भाजपा की सरकार ने तीन-तीन मुख्यमंत्री बदलकर प्रदेश को मात्र छला है। कहा कि पिछले पांच वर्षों में बदरीनाथ विधानसभा का विकास अवरुद्ध हुआ है। भंडारी ने कहा कि अब पुरानी गलतियां नहीं दोहराई जाएंगी। कहा कि हर कार्यकत्तार् को वह पहले से सम्मान की दृष्टि से देखते हैं और भविष्य में भी वहीं सम्मान दिया जाएगा। कहा कि पिछले चुनाव में मोदी लहर के कारण कांग्रेस पार्टी हार गई थी। लेकिन इस बार हर सर्वे बता रहे हैं कि कांग्रेस 45 प्लस सीटें ला रही है। सर्वे में ही भाजपा मात्र 20 सीटों पर सिमट रही है। भंडारी ने कांग्रेस संगठन से सभी रूठों को मनाने, इंटरनेट मीडिया में भाजपा के झूठे प्रचार का पुरजोर उत्तर देने की अपील की। कहा कि पार्टी संगठल जमीन पर एवं इंटरनेट मीडिया पर कितना सक्रिय है इसकी मानीटरिंग वह खुद करेंगे। कहा कि हर घर में कांग्रेस का झंडा दिखाई देना चाहिए। क्योंकि इस देश की भावना कांग्रेस के साथ है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, ब्लाक प्रमुख हरीश परमार, सूरज सैलानी, शंकर सिंह रावत, नरेशानंद नौटियाल, हरीश भंडारी, रोहित परमार, देवेश्वरी शाह, अनूप नेगी सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
Next Post

छात्र - छात्राओं ने दिखाएं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

नगर पंचायत पोखरी के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय हिमवत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी-पर्यटन ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले के दूसरे दिन मेला मंच पर विद्यालयी छात्र छात्राओं के विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रम आयोजित किये गये। प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों और छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि नगर […]

You May Like