जोशीमठ- होली के दिन तपोवन स्थित गर्म कुंड में स्नान को लेकर फायर ब्रिगेड कर्मियों व स्थानीय युवकों के बीच मारपीट का मामला तूल पकड़ने लगा है। शनिवार को तपोवन की महिलाओं ने फायर बिग्रेड कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
होली के दिन तपोवन में गर्म कुंड मे स्नान को लेकर फायर बिग्रेड और स्थानीय युवकों के बीच विवाद हो गया जिसके बाद यह विवाद मारपीट तक पहुंच गया जिसमें तपोवन क्षेत्र के तीन यवुक पर चोट आई है। जिसमें दो युवक प्रवीन फरस्वाण व विकास पंवार को गम्भीर चोट होने के चलते हायर सेंटर रेपर कर दिया गया है। जबकि विपिन पंवार पर हल्की चोट आई है। इस मामले पर उप-जिलाधिकारी कार्यलय जोशीमठ पहुंचे महिलाओं को कहना है कि दोषी कर्मीयों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही होनी चाहिये, साथ ही जवानों के द्वारा जो सरकारी वाहन का दुरपयोग किया गया उसकी भी जांच होनी चाहिए। इस मामले पर उप-जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने कहा कि दोषी जवानों को लाइन हाजीर कर दिया गया है जांच कमेठी बैठ चूकी है ओर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर संतोषी देवी, चंपा देवी , शकुन्तला देवी, आशा देवी, प्रतिभा देवी, पुष्पा देवी, दीपा देवी रमा देवी, माहेश्वरी देवी, राधा देवी, लीला देवी, राखी देवी, संजना , मंजू देवी सहित कई महिलाएं मौजूद रहे।