हनुमानचट्टी : विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी पर अडिग चमोली पुलिस के जवान

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

हनुमानचट्टी : विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी पर अडिग चमोली पुलिस के जवान।

जनपद चमोली में कल सीजन की पहली बर्फबारी ने पहाड़ों की सुंदरता को और भी बढ़ा दिया है। इस बर्फबारी ने न केवल क्षेत्र का वातावरण बदल दिया है। शीतकाल के दौरान, आम श्रद्धालुओं को बदरीनाथ जाने की अनुमति नहीं होती, और इस दौरान कार्य का संचालन चौकी हनुमानचट्टी से किया जाता है। यहां पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाती है, ताकि क्षेत्र की सुरक्षा और आने-जाने वाले तीर्थयात्रियों का ध्यान रखा जा सके।

इस दौरान, चमोली पुलिस के जवान भी असाधारण रूप से अपने कर्तव्यों पर मुस्तैद रहे हैं। भारी बर्फबारी के बीच भी ये जवान अपनी ड्यूटी को बखूबी से निभा रहे हैं, जो कि सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक है। इस कठिन मौसम में जवानों की मेहनत और लगन ऊर्जावान और प्रेरणादायक है। इस वर्ष की पहली बर्फबारी ने जनपद चमोली को गहनों की तरह सजाया है। जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ेंगी, यह प्राकृतिक सुंदरता और भी मनमोहक रूप धारण करेगी। श्रद्धालुओं को उत्सुकता से अगले यात्रा सत्र का इंतजार रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जोशीमठ : हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी में बर्फबारी, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त

गोविंद धाम और फूलों की घाटी में बर्फबारी, विश्व धरोहर वैली ऑफ फ्लावर्स की सुरक्षा बढ़ाई गई संजय कुंवर,घांघरिया/ गोविंद घाट, जोशीमठ पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के चलते चमोली जनपद के उच्च हिमालई क्षेत्र और श्री हेमकुंड साहिब और विश्व धरोहर स्थल फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क के बेस […]

You May Like