जोशीमठ में हथकरघा प्रर्दशनी मेला हुआ संपन्न

Team PahadRaftar

जोशीमठ में नाबार्ड और जनमैत्री संस्था द्वारा आयोजित तृतीय हथकरघा प्रदर्शनी मेले का हुआ समापन

संजय कुंवर 

जोशीमठ : जनमैत्री  कल्पघाटी युवा समिति उर्गम और नाबार्ड के सहयोग से दो दिवसीय तृतीय हथकरघा मेले का आज समापन हो गया है। ब्लाक प्रांगण जोशीमठ में अयोजित इस मेले में विभिन्न विभागों के स्टालों के साथ – साथ जोशीमठ विकास खंड में एनआरएलएम NRLM परियोजना के तहत लाभान्वित महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा बनाए गए स्थानीय उत्पादों और हथकरघा उत्पादों, हिमालई जड़ी बूटियों, जूस, जैम चटनी, रिंगाल उत्पाद, ऊनी सामानों, धूप अगर बत्ती उत्पादों,जैविक उत्पादों, भोज पत्र से बने सोविनेयरो के साथ स्थानीय जैविक सब्जियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

प्रदर्शनी में नाबार्ड और जन मैत्री संस्था के सहयोग से संचलित उत्पादों की भी प्रदर्शनी लगाई गई, जनमैत्री के सचिव प्रदीप चौहान ने बताया कि इस मेले में कल्प घाटी मत्स्य फूड वैन का भी उद्घाटन किया गया। साथ ही क्षेत्र में कार्यरत महिला समूह, मेरग, औली मातृ शक्ति, भद्रेश्वर बड़ागांव, कल्प घाटी एफपीओ उर्गम,लामबगड़, विष्णु घाटी एफपीओ, सहित एनआरएलएम के तहत जय मां भगवती, कृषि विभाग, बाल विकास, समाज कल्याण, युवा कल्याण, जिला विधिक सेवा,कृषि विभाग,के द्वारा संचलित योजनाओं का भी स्टालों के माध्यम से प्रदर्शनी लगाई गई। वहीं नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्रेयांश जोशी ने बताया की नाबार्ड द्वारा क्षेत्र में कृषि और ग्रामीण विकास के लिए कार्य किया जा रहा है, चमोली जनपद में अभी पिछले 31मार्च तक 80प्रोजेक्ट कार्य कर रहे हैं जिसमें करीब 180करोड़ की लागत के बजट के हैं।  ग्रामीण क्षेत्रों में विकास परक कार्यों सड़कों, पुलों के निर्माण सहित सामाजिक संस्थाओं के द्वारा बनाए गए विकास प्रोजेक्ट में वित्तीय सहयोग दे रही है नाबार्ड, दो दिवसीय इस स्थानीय उत्पादों के उत्सव को लेकर क्षेत्र की स्वय सहायता समूहों से जुड़ी सैकड़ों स्वावलंबी महिलाओं को स्थानीय स्तर पर अपने उत्पादों को बेचने और मार्केटिंग का उचित माध्यम मिला है,और लोगों ने भी इस स्थानीय उत्पादों को काफी सराहा है,और जरूर के सामानों की भी खरीदारी इस मेले के जरिए नगर वासियों ने की है।

Next Post

गौचर : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शिशु मंदिर गौचर का वार्षिकोत्सव संपन्न

केएस असवाल गौचर : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ शिशु मंदिर गौचर का वार्षिकोत्सव समारोह। शिशु मंदिर गौचर का वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रमेश गड़िया, अधिशासी अभियंता लोनिवि सुनील कुमार, अवर अभियंता प्रीतम […]

You May Like