मौसमी बुखार की चपेट में कलगोठ गाँव की आधी आबादी, ग्रामीणों ने मेडिकल टीम भेजने की लगाई गुहार
संजय कुँवर कलगोठ,जोशीमठ
जोशीमठ प्रखण्ड के सबसे सुदूरवर्ती दूरस्थ गाँव कलगोठ में वायरल बुखार के फैलने से आधा गांव पीड़ित हो गया है। लेकिन प्रसाशन सहित स्वास्थ्य विभाग बेखबर है। कलगोठ गाँव के ही जागरूक ग्रामीण लक्ष्मण सिंह रावत ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है की सड़क मार्ग से 18 किलोमीटर दूर इस दुर्गम कलगोठ गाँव में हालात इस कदर खराब है की,50 फीसद लोग गाँव में इस वाइरल बीमारी से पीड़ित हैं।
लापरवायी इतनी हो रखी की कलगोठ गाँव में 2 फार्मासिस्ट होने पर भी बुखार की दवाई की 1गोली नहीं नसीब हो पा रही,गाँव में जल्द मेडिकल टीम भेजे जाने की गुहार लगाई है ग्रामीणों द्वारा,वही बुखार पीड़ितों को इस प्रकार से लचर स्वास्थ्य सुबिधाये चल रही सीमांत क्षेत्र जोशीमठ के इन दूरस्थ गाँव में अब भगवान भरोसे है ग्रामीण।