मौसमी बुखार की चपेट में कलगोठ गाँव की आधी आबादी, ग्रामीणों ने मेडिकल टीम भेजने की लगाई गुहार – संजय कुँवर कलगोठ,जोशीमठ

Team PahadRaftar

मौसमी बुखार की चपेट में कलगोठ गाँव की आधी आबादी, ग्रामीणों ने मेडिकल टीम भेजने की लगाई गुहार

संजय कुँवर कलगोठ,जोशीमठ

जोशीमठ प्रखण्ड के सबसे सुदूरवर्ती दूरस्थ गाँव कलगोठ में वायरल बुखार के फैलने से आधा गांव पीड़ित हो गया है। लेकिन प्रसाशन सहित स्वास्थ्य विभाग बेखबर है। कलगोठ गाँव के ही जागरूक ग्रामीण लक्ष्मण सिंह रावत ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है की सड़क मार्ग से 18 किलोमीटर दूर इस दुर्गम कलगोठ गाँव में हालात इस कदर खराब है की,50 फीसद लोग गाँव में इस वाइरल बीमारी से पीड़ित हैं।

लापरवायी इतनी हो रखी की कलगोठ गाँव में 2 फार्मासिस्ट होने पर भी बुखार की दवाई की 1गोली नहीं नसीब हो पा रही,गाँव में जल्द मेडिकल टीम भेजे जाने की गुहार लगाई है ग्रामीणों द्वारा,वही बुखार पीड़ितों को इस प्रकार से लचर स्वास्थ्य सुबिधाये चल रही सीमांत क्षेत्र जोशीमठ के इन दूरस्थ गाँव में अब भगवान भरोसे है ग्रामीण।

Next Post

केदारनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन, देवस्थानम बोर्ड व हक - हकूकधारियों की बैठक - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : पर्वतराज हिमाचल की गोद में बसे व द्वादश ज्योर्तिलिंगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर से 14 मई को हिमालय गमन को लेकर तहसील प्रशासन, देव स्थानम् बोर्ड, तीर्थ पुरोहित समाज व हक – हकूकधारियो की एक आवश्यक […]

You May Like