गोविन्दघाट पुलिस ने दिखाई संवेदनशीलता : श्रद्धालु की त्वरित मदद कर जीता दिल
संजय कुंवर,घांघरिया, गोविंदघाट
5 अक्टूबर को थानाध्यक्ष गोविंदघाट विनोद रावत और चौकी प्रभारी घांघरिया अमनदीप सिंह यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान दिल्ली से हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए श्रद्धालु बलबीर सिंह पुत्र निरंजन सिंह का रास्ते में पैर फिसल गया, जिससे उन्हें चोटें आईं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, थानाध्यक्ष विनोद रावत और चौकी प्रभारी अमनदीप ने तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने एक घोड़ा मंगवाया और घायल श्रद्धालु को प्राथमिक उपचार के लिए गोविंदघाट भिजवाया।
बलबीर सिंह के साथ आए परिजनों ने पुलिस की तत्परता और मदद के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समय पर दिए गए उनके समर्थन ने उन्हें बहुत राहत पहुंचाई।थानाध्यक्ष रावत ने कहा कि यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहायता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम हमेशा जरूरत पड़ने पर उनके लिए मौजूद रहेंगे। हमारे कर्मचारी यात्रा मार्ग पर चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि श्रद्धालु अपनी यात्रा सुरक्षित और सुचारू रूप से पूरी कर सकें। यह घटना सभी के लिए एक सीख है कि हमें एक-दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। पुलिस सेवा में यह संवेदनशीलता और तत्परता हम सबके लिए एक प्रेरणा है।