गोपेश्वर स्टेडियम में प्रशासन द्वारा योग शिविर आयोजित

Team PahadRaftar

गोपेश्वर

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद और यूनानी विभाग के दिशा निर्देशन में स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल अभ्यासन के तहत प्रतिदिन शिविर लगाया जा रहा है। योग शिविर से हर दिन लोग जुड रहे हैं। यह शिविर 21 जून तक प्रतिदिन सुबह 6.30 से 8 बजे तक चलेगा। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. सुरेखा सिंह ने समस्त जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों व कर्मचारी से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करते हुए अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के तहत एक सप्ताह तक चलने वाले योग कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

योग कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. एसके रतूडी ने बताया कि 20 जून को सुबह 7 बजे जिलाधिकारी कार्यालय से गोपीनाथ मंदिर तक ”रन फॉर योग” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जबकि अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जिले में स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर सहित नन्दप्रयाग (गंगाघाट), कर्णप्रयाग में कर्णमंदिर परिसर, जीआईसी गैरसैंण तथा औली योग शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने सभी से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।

Next Post

आइटीबीपी गौचर ने नशे से आजादी पखवाड़े के तहत निकाली जागरूकता रैली - केएस असवाल

नशे से आजादी पखवाड़े के तहत आईटीबीपी के जवानों ने निकाली जागरूकता रैली नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी रैली में शिरकत की। आइटीबीपी गौचर हफीजुल्लाह सिदीकी सेनानी 8वीं वाहिनी के कुशल नेतृत्व में जवानों ने नशे से आजादी पखवाड़े के तहत शुक्रवार को अपने परिसर से बाजार तक रैली निकाली। […]

You May Like