गोपेश्वर : नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में रिक्त अध्यक्ष पद के लिए 12 जून को होने वाले उप-निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर दी है। अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से प्रत्याशी पुष्पा पासवान, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र लाल भारती और निर्दलीय प्रत्याशी सोहन लाल ने नामांकन किया है, जबकि चौथे प्रत्याशी के रूप में नोटा भी रहेगा। निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह कुलाडी आवंटित की गई है। नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में 12903 मतदाता नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। जिसमें 6580 पुरूष तथा 6323 महिला मतदाता शामिल है। नगर क्षेत्र के सभी 18 मतदेय स्थलों पर निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए रिजर्व सहित 80 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को 6 तथा 11 जून को निर्वाचन प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतदान हरे रंग के वैलेट पेपर पर होगा। अगामी 14 जून को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में मतगणना संपन्न होने के साथ ही चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।
बदरीनाथ : आदिगुरु शंकराचार्य स्मृति आदि यात्रा पहुंची बदरीनाथ
Fri Jun 3 , 2022