गोपेश्वर : वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, जबकि एक गंभीर घायल।
जानकारी के अनुसार आज थाना चमोली क्षेत्र अंतर्गत कुंजों – मैकोट में एक बेलेनो कार दुर्घटना होकर खाई में जा गिरी। वाहन यू0के0 11टी0ए0 3143 में 02 व्यक्ति सवार थे, जिसमें 01 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है 01 व्यक्ति घायल है।
01-जयदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह उम्र-39 वर्ष निवासी कुजों मैकोट थाना चमोली (घायल)
02-अखिलेश झिक्वाण पुत्र सुरेन्द्र सिंह उम्र्र-36 निवासी उपरोक्त (मृतक)