गोपेश्वर में 20 सितंबर को रोजगार मेला का आयोजन – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

गोपेश्वर
जिला सेवायोजन कार्यालय चमोली की ओर से 20 सितम्बर,2022 को कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला सेवा योजन अधिकारी मुकेश प्रसाद रयाल ने बताया कि 20 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से रोजगार मेले का आयोजन होगा। रोजगार मेले में सिपैट में प्रशिक्षण के लिए सहायक/मशीन ऑपरेटर पद हेतु आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता आठवीं, दसवीं व आईटीआई पास होनी चाहिए। जबकि स्पेश इन्टरनेशनल द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनिज असि.मैनेजर (मार्केटिंग) पद हेतु आयु 18 से 35 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर व डिप्लोमा होना चाहिए। ऐसे अभ्यर्थी रोजगार मेले के दौरान चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते है। नियोक्ता द्वारा साक्षात्कार एवं चयन परीक्षा से पूर्ण विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपेक्षित शैक्षिक योग्यता एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र सहित चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते है।

Next Post

लाता मां नन्दा देवी देवरा यात्रा पहुंची झेलम, मुखोटा नृत्य में उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ - संजय कुंवर

जोशीमठ : लाता माँ नन्दा देवी का देवरा यात्रा का आठवां पड़ाव झेलम गांव में भव्य रूप से मुखोटा नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। नंदा देवी देवरा यात्रा अपने आठवें पड़ाव झेलम पहुँच चुकी है। झेलम में विभिन्न कलाकारों के द्वारा मुखौटा नृत्य किया जाता है जिसमें नारद, […]

You May Like