गोपेश्वर : रौली-ग्वाड़ गांव को मॉडल विलेज के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू

Team PahadRaftar

मॉडल विलेज के रुप में विकसित होगा चमोली का रौली-ग्वाड़ गांव 

क्षेत्र के विकास के लिए सभी विभागों के समन्वय से तैयार होगा विस्तृत प्लान

गोपेश्वर : चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर से सटे रौली-ग्वाड़ गांव को मॉडल विलेज बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरु कर दी है। इसके लिए विभागीय योजनाओं के समन्वय से विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने रौली क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से सटे गांव में शत प्रतिशत विभागीय योजनाओं से आच्छादित के निर्देश दिए हैं।

गोपेश्वर से सटे रौली-ग्वाड़ गांव में प्रगतिशील किसान वर्तमान में जहां उद्यान विभाग के सहयोग से पॉलीहाउस में सब्जियों के साथ ही लीलियम के फूलों का उत्पादन से बेहतर आय अर्जित कर रहे हैं। वहीं महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं गांव में मशरुम उत्पादन और लैंटाना से उपयोगी वस्तुएं एवं सजावटी सामान तैयार कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर रही हैं। गांव में स्वयं सहायता समूहों एवं प्रगतिशील किसानों के लिए जिला प्रशासन की ओर से विस्तृत प्लान तैयार किया जा रहा है। ताकि रौली क्षेत्र को आदर्श विलेज के तौर पर विकसित किया जा सके। जिलाधिकारी ने क्षेत्र में योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से गांव को आच्छादित करते हुए आदर्श गांव के रुप में विकसित करने की बात कही। क्षेत्र में प्रगतिशील किसानों, काश्तकारों एवं स्वयं सहायता समूहों को विभागों की ओर से तकनीकी सहयोग एवं प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यालय से सटे रौली ग्वाड़ को मॉडल विलेज बनाकर इसको एक्सपोजर विजिट के लिए भी तैयार किया जाएगा।

Next Post

रूद्रप्रयाग : बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित

लक्ष्मण नेगी  रूद्रप्रयाग : बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल अगस्त्यमुनि के तत्वावधान में आयोजित मां शारदा सम्मान समारोह में बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश स्तर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के तीन दर्जन नौनिहालों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में वक्ताओं द्वारा पर्यावरण, […]

You May Like