अच्छी खबर : गोपेश्वर अस्पताल में लगी दो अल्ट्रासाउंड मशीनें, मरीजों को अब नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

जिला अस्पताल में लगी दो अल्ट्रासाउंड मशीनें

जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में अतिरिक्त अलट्रासाउंड मशीन लगने के बाद यहां पहुंच रहे मरीजों का अल्ट्रासाउंड तेजी से हो रहा है। अब जिला अस्पताल में दो अल्ट्रासाउंड मशीनें लगाई गई हैं। एक मशीन पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा.जीएस राणा स्वयं मरीजों का अलट्रासाउंड कर रहे हैं। जबकि दूसरी मशीन पर अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ की तैनाती की गई है।

चमोली जिला चिकित्सालय लगातार आधुनिक सुविधाओं से जुड़ रहा है। अभी तक जिला अस्पताल में एकमात्र अलट्रासाउंड से मरीजों की जांच की जा रही थी। एक ही अल्ट्रासाउंड होने के कारण गर्भवती महिलाओं को लाईन लगाकर अल्ट्रासाउंड जांच के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा था। कई दिन तो मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण दूसरे दिन तक मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए बारी लगानी पड़ती थी। मरीजों की इस समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य महकमे ने जिला अस्पताल में एक अतिरिक्त अल्ट्रासाउंड मशीन लगा दी है। एक मशीन पर अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ तैनात किया गया है जबकि दूसरी मशीन पर स्वयं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा.जीएस राणा मरीजों की जांच कर रहे हैं। इससे मरीजों को राहत मिल रही है।

 

 

Next Post

अब शुक्रवार को होगी जोशीमठ में अल्ट्रासाउंड जांच - पहाड़ रफ्तार

अब शुक्रवार को होगी जोशीमठ में अल्ट्रासाउंड जांच यह बात किसी से छिपी नहीं है कि चमोली जिले में विशेषज्ञ चिकित्सकों की लंबे समय से कमी है। जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन तो थी मगर विशेषज्ञ चिकित्सक की कमी बनी थी। इस समस्या को देखते हुए प्रमुख चिकित्सा […]

You May Like