गौचर मेले को भव्य बनाने के लिए एसडीएम ने पत्रकारों से की बैठक – केएस असवाल

Team PahadRaftar

गौचर : 70 वें औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले को अति भव्य रूप से आयोजित करने के लिए 17 अक्टूबर सोमवार को मेला अधिकारी उप जिला अधिकारी संतोष कुमार पांडे के द्वारा प्रचार- प्रसार समिति के सदस्यों के साथ बैठक में सुझाव मांगे साथ ही कहा गया कि मीडिया के द्वारा ही इस भव्य मेले को देश – प्रदेश में मेले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी जा सकती है। साथ ही मेले का लोगों और अन्य प्रकार की गतिविधियों से मेले को वृहद रूप से आयोजित करने की बात कही गई। बैठक में पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष पिमोली, संरक्षक ललिता प्रसाद लखेड़ा, दिगपाल सिंह गुसाईं, महामंत्री दिनेश जोशी, प्रकाश डिमरी, सतीश गैरोला, अरुण मिश्रा, देवेंद्र गोसाईं, खुशहाल सिंह असवाल, दिनेश थपलियाल, जितेंद्र पवार, लक्ष्मी प्रसाद कुमेडी, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह, देव मुकेश कुंजवाल,आईटी सेल ललित प्रसाद तिवारी, पंकज बिष्ट अन्य लोग शामिल थे। मेला अधिकारी द्वारा यह कहा गया कि प्रसार – प्रचार के लिए देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश कोटद्वार एवं कुमाऊं मंडल के सभी बस स्टेशनों एवं रेलवे स्टेशनों पर बैनर लगाने के लिए चर्चा की गई ताकि देश – प्रदेश में मेले को प्रचारित किया जा सके।

Next Post

जिला पंचायत अध्यक्ष पर भाजपा प्रत्याशी अमरदेई शाह और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति देवी ने किया नामांकन - लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा, भाजपा प्रत्याशी के तौर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने नामांकन भरा वहीं कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर ज्योति देवी ने अपना नामांकन पर्चा भरा। ऐसे में अब […]

You May Like