गौचर : तारा भंडारी के निधन पर व्यापारियों ने जताया शोक

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : लंबे समय से गौचर में व्यापार कर रहे तारा भंडारी के निधन पर व्यापार संघ सहित क्षेत्र वासियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उनकी उम्र 60 साल के आसपास थी।
विकास खंड कर्णप्रयाग के सुनाग गांव निवासी तारा सिंह भंडारी पिछले कई सालों से गौचर में व्यापार कर अपनी आजीविका चलाते थे। बताया जा रहा है कि पिछले कई महीनों से वे गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। वृहस्पतिवार रात उन्होंने अपने निवास स्थान पर अंतिम सांस ली। शुक्रवार को उनका पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उनके निधन पर व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, महामंत्री भूपेंद्र बिष्ट, देवेंद्र भंडारी, सुनील पंवार आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने बताया कि शनिवार को उनके शोक में एक घंटे तक गौचर बाजार बंद रखा जाएगा।

Leave a Reply

Next Post

गौचर : शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सेवारत शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न गौचर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली( गौचर ) में जनपद के उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों का पांच दिवसीय सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी पर आधारित सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण का तृतीय चरण का आज समापन हो गया है। […]

You May Like