गौचर : शौर्याकांत व प्रिया का राज्यस्तर के लिए हुआ चयन

Team PahadRaftar

डायट गौचर में जनपद स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, शौर्याकांत व प्रिया राज्य स्तर के लिए चयनित

केएस असवाल

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली में अबेकस प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला स्तर पर प्रथम दो छात्रों का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है।जिला समन्वयक गोपाल कपरुवान ने बताया कि अबेकस बच्चों के मानसिक विकास के लिए बहुत उपयोगी है इससे बच्चों का बांया व दायां दोनों मस्तिष्क का विकास होता है।

शुक्रवार को हुई प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय डुंग्री, के शौर्यकान्त व कु० प्रिया का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है। दोनों क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे, रा०आ० प्रा० वि० चोपता के अमनदीप, तृतीय स्थान पर रहे। प्राचार्य आर०पी० मैखुरी ने विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर श्री आर०एस० बर्तवाल, भगतसिंह कंडवाल,  एस० के डिमरी, विजय बल्लभ, बलवीर बधानी, शशिकांतप्रमा सीमा नेगी, नरेन्द्र सिंह, राकेश धीमान उपस्थित रहे।

Next Post

चमोली : मतदाता जागरूकता के लिए दिलाई छात्रों को शपथ

मतदाता जागरूकता के लिए विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में दिलाई गई मतदाता शपथ चमोली : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान लिए स्वीप की ओर चमोली जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में मतदान जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने […]

You May Like