केएस असवाल
गौचर : खेल दिवस के अवसर युवा कल्याण विभाग द्वारा गौचर मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया। जिसमें गौचर की सीनियर टीम ने 2-0 से मैच जीता।
युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में फुटबॉल मैच गौचर की सीनियर व गौचर की जूनियर टीम के मध्य खेला गया। इस मैच में गौचर की सीनियर टीम ने जूनियर टीम को 2-0 से पराजित किया। मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी व सुरेंद्र सिंह कनवासी ने किया। इस अवसर विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष संदीप नेगी, नवीन टाकुली, चैतन्य बिष्ट, युवा खेल केंद्र अध्यक्ष विक्की खत्री, महावीर रावत, विनोद नेगी, गौचर व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।