गौचर : अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्ति कुंज हरिद्वार ने छात्र – छात्राओं को किया सम्मानित

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्ति कुंज हरिद्वार के तत्वधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वर्ष 2024 का जनपद एवं तहसील स्तर का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया गया।

राजकीय इण्टर कालेज के सभागार में सम्पन्न हुए समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी कर्णप्रयाग विनोद मटूड़ा ने कहा कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन छात्रों में नैतिक सांस्कृतिक आध्यात्मिक एवं सामाजिक गुणों के विकास के लिए किया जाता है। जिससे उनमें मानवीय मूल्य का विकास के साथ ही जीवन जीने की कला भी विकसित होती है। छात्रों में राष्ट्र प्रेम कर्त्तव्यनिष्ठा से गुणों का समावेश हो सके। उन्होंने अपने संबोधन में चेतना का विस्तार और नैतिक मूल्यों के विकास के लिए भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा को सराहनीय प्रयास बताया।

इस अवसर पर कक्षा 5 से 12 तक के छात्र एवं छात्राओं क्रमशः दिव्या पाण्डेय, श्रेया, आदित्य बर्त्वाल, हर्षित डिमरी, कुमारी निमी, प्रेरणा रावत,अर्शदीप व साक्षी मैखुरी ने जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।इस मौके पर गायत्री परिवार जनपद चमोली के मुख्य ट्रस्टी नारायण सिंह चौधरी,गम्भीर सिंह फर्स्वाण, कुंवर सिंह गुंसाई, गजपाल सिंह नेगी, बचन सिंह बिष्ट, कुकू चौधरी, सुसीला बिष्ट, ऊषा चौधरी के साथ ही गायत्री परिवार से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

Next Post

गौचर : अबेकस की मदद से गणित को रोचक बनायेंगे शिक्षक

अबेकस की मदद से गणित को रोचक बनायेंगे शिक्षक केएस असवाल  गौचर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली(गौचर) में पांच दिवसीय अबेकस प्रशिक्षण का समापन हो गया है। इसमें कुल 46 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण को पूर्ण किया। कार्यक्रम के समन्वयक गोपाल प्रसाद कपरूवाण ने बताया कि गणित […]

You May Like