गौचर : मां देवराडी देवी का चरखिल गवाड पहुंचने पर पुष्प वर्षा से हुआ भव्य स्वागत

Team PahadRaftar

गौचर : दिवारा यात्रा के दौरान मां देवराडी देवी ने भक्तों को दिया आशीर्वाद, ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत।

आज माँ आदिशक्ति देवराड़ी देवी ग्राम धनपुर में प्रवास करने के पश्चात प्रातः धनपुर गाँव भ्रमण करने के पश्चात रात्रि विश्राम के लिये चरखिल गवाड़ पहुंची, जहाँ पर मां की ध्याणियों एवं भक्तों ने पुष्प वर्षा कर मां का जोरदार स्वागत किया। माता के यात्रा भ्रमण में माँ देवराड़ी एवं हरियाली के पाश्वा प्रदीप राणा, कमल देवली, गड़वे करण पाण्डेय, अध्यक्ष उमेद चौधरी, और राजपाल बिष्ट, भोगशास्त्री भगवती प्रसाद खंडूरी, आशीष पांडेय, सुखदेव चौधरी, माता के एरावाले साहिल और सौरभ, गंगा सिंह राणा, दर्शन सिंह बिष्ट, प्रदीप चौधरी, कोषाध्यक्ष लखपत सिंह बिष्ट, के अलावा कही भक्त माता के साथ यात्रा में सामिल हैं।

Next Post

गौचर : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नंदानगर लोक नृत्य में रहा अव्वल

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नंदानगर लोक नृत्य में रहा अव्वल केएस असवाल  गौचर : राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 15 दिसंबर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली( गौचर) में किया गया , कार्यक्रम में जनपद के सात विकासखंडों के कक्षा 8 और कक्षा […]

You May Like