गौचर : गौचर मेले में पत्रकारों को किया सम्मानित

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर मेले में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में जिले के पत्रकारों को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने कहा कि पत्रकारों के सवालों का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उपस्थित न होने वाले अधिकारियों का जबाब तलब किया जाएगा।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में आयोजित पत्रकार सम्मेलन का अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश,उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग संतोष पाण्डेय आदि ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को पत्रकारों से समन्वय बनाकर कार्य करना चाहिए। उनका कहना था कि पत्रकार शासन – प्रशासन के आंख कान होते हैं। उनके सवालों को नकारा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि लघुढाल के साथ ही जितने विभागों के अधिकारी उपस्थित नहीं हुए हैं उनका जबाब तलब किया जाएगा। इस अवसर पर खनन अधिकारी द्वारा पत्रकारों के अपमान जनक भाषा का प्रयोग करने पर। पत्रकारों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की।

मेला अधिकारी उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग संतोष पाण्डेय ने मेले पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस वर्ष 70 दुकानें खाली रहने पर मेला समिति को नुक़सान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक विभिन्न श्रोतों से मेला समिति को 54 लाख प्राप्त हुए हैं जबकि देनदारी 76 लाख के आसपास है। सरकार से किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिली है। गौचर पेयजल समस्या में जल संस्थान के अधिकारी कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए। इससे पूर्व पत्रकारों ने जंगली जानवरों, बंदरों का मामला उठाया तो उद्यान व कृषि विभाग के अधिकारी घेर बाढ़ का तर्क देते रहे। सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिले अभी तक 60278 बेरोजगार हैं। इस अवसर पर प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष देवेंद्र रावत, वरिष्ठ पत्रकार ललिता प्रसाद लखेड़ा, दिगपाल गुसाईं,खुशाल सिंह असवाल, महिपाल गुसाईं, शेखर रावत हरेंद्र बिष्ट, लक्ष्मी कुमेड़ी, दिनेश थपलियाल, दिनेश जोशी ,मोहनगिरी,प्रमोद सेमवाल, जगदीश पोखरियाल,संजय कंडारी, ग्रीस चंद्र चंदोला, गोवर्धन डिमरी, सतीश गैरोला, महेशानंद जुयाल,महाबीर रावत, अनिल राणा, अरूण मिश्रा, देवेंद्र गुसाईं, लक्ष्मण राणा, अरूण मैठाणी आदि कई पत्रकार मौजूद रहे। संचालन जिला सूचना अधिकारी रविन्द्र नेगी व राजा तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जोशीमठ : स्यूंण सोमेश्वर महादेव की देवरा यात्रा ने आज सुनील, डांडो गांव में भक्तों को दिया आशीर्वाद, ग्रामीणों ने फूलों से किया स्वागत

संजय कुंवर जोशीमठ : स्यूंण सोमेश्वर महादेव की देवरा यात्रा पैनखंडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर अपने भक्तों को आशीष दे रही है, वहीं सोमेश्वर महादेव के भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया जा रहा है। दशोली ब्लॉक के दूरस्थ गांव स्यूंण सोमेश्वर महादेव 25 वर्षों […]

You May Like