गौचर : आईटीबीपी ने नगर क्षेत्र में निकाली तिरंगा रैली

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : आईटीबीपी 8 वीं वाहिनी गौचर ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकटवर्ती गांवों में तिरंगा वितरित कर लोगों में देश प्रेम एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति जन-जागरूकता तिरंगा रैली निकाली गई। तिरंगा रैली वाहिनी के कैम्पस से मुख्य बाजार गौचर, कर्णप्रयाग, लंगासू, जिलासू, दुवा ,शैलगांव में झंडा वितरित करके गौचर स्टेट बैंक परिसर होते हुए वापस वाहिनी परिसर में तिरंगा रैली का समापन हुआ।

Oplus_0

हर घर तिरंगा रैली का शुभारंभ करते हुए इस वाहिनी के सेनानी विरेन्द्र सिंह रावत ने जवानों को संशोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक तिरंगा झंडा हमारे देश की आन बान और शान है, जिसकी रक्षा हेतु भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल सहित देश के समस्त केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों तथा भारतीय सेना के जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए हैं। देश के महान स्वतंत्रता सेनानीयों के बलिदान को याद रखने हेतु आज हम इस रैली के माध्यम से यह संदेश देंगे कि एक राष्ट के रूप में ध्वज को सामुहिक रूप से घर – घर फहराना न केवल तिरंगे से व्यक्तिगत संबंध स्थापित करना है बल्कि राष्ट निर्माण हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। जिससे हम राष्ट्रीय भावना का स्थानीय नागरिकों में विकास कर सकेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से ध्वज के साथ नागरिकों का संबंध स्थापित करने के लिए तिरंगा रैली आयोजित की जा रही है। तिरंगा रैली में वाहिनी के जवानों सहित पदाधिकारीयों ने “भारत माता की जय” “वन्दे मातरम् एवं हमारे शहीद / हमारी आजादी अमर रहे ” जैसे जय घोष नारे लगाए गये। इस रैली के नजारों को देख कर स्थानीय जनता हर्षित एवं पुलकित हुई। वाहिनी के सेनानी विरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा समय – समय पर राष्ट्रीय महत्व के ऐसे कार्यक्रम एवं स्थानीय नागरिकों के कल्याणार्थ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं।

Next Post

केदारघाटी : केदारघाटी में दो सप्ताह में दो जवान भाई सूरज व नीरज की मौत से शोक में डूबा गांव, सरकार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी उठ रहे हैं सवाल

केदार घाटी से बिपिन सेमवाल व लक्ष्मण सिंह नेगी की रिपोर्ट केदारघाटी :  केदारघाटी में एक अदद सुविधा संपन्न अस्पताल होता तो आज हमें सूरज नेगी को नहीं खोना पड़ता ,कुछ दिन पहले ही उसके छोटे भाई नीरज की गौरीकुंड आपदा में मौत हो गई थी । यह अचानक मौत […]

You May Like