गौचर : करछुना गांव में पांडव लीला में द्रौपदी स्वयंवर देखने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाके के गांवों में दिसम्बर महीने पांडव नृत्य एवं लीला की धूम मची है। जनपद चमोली के विकास खंड पोखरी के करछुना गाव में आयोजित पांडव नृत्य / लीला के आज चौथे दिन द्रौपदी स्वयंवर पांडव लीला में द्रौपदी और दुर्योधन एवं कृष्ण की लीला का नाटक बना आर्कषण का केन्द्र।

द्रौपदी की भूमिका में आयशा नेगी, द्रोपद घृष्ठधुन राहुल नेगी जरासन्ध मुकेश नेगी, शिशुपाल भुपेन्द्र सिंह, कर्ण रमेश नेगी,  संदीप नेगी कृष्ण अदिति नेगी ने अच्छा किरदार निभाया।

पांडव लीला कमेठी के अध्यक्ष खुशाल सिंह नेगी, उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, सचिव प्रेम सिंह, दिनेश सिंह, एवं लीला संचालन कर्ता अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि इस लीला को भव्य स्वरूप बनाने के लिए लोक गायक दिगम्बर सिंह बिष्ट एवं विनीता नेगी पूनम मनोड़ी के द्वारा पनवाणी और पांडव जागरों द्वारा लीला का शुभारम्भ किया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान शम्भू सिंह नेगी महिला मंगल दल अध्यक्षा उर्मिला देवी युवक मंगल दल अध्यक्ष नीरज भंडारी दर्शन सिंह नेगी एवं समस्त ग्रामवासी और क्षेत्रवासी आदि लोग मौजूद हैं।

Next Post

जोशीमठ की अंशिका,अदिति, और दिया करेंगी कोलकाता नेशनल टीटी चैंपियनशिप में उत्तराखंड का नाम रोशन

जोशीमठ की अंशिका,अदिति, और दिया करेंगी में कोलकाता नेशनल टी०टी०चैंपियनशिप में उत्तराखंड का नाम रोशन संजय कुंवर जोशीमठ : नेशनल टेबल टेनिस टूर्नामेंट, कलकत्ता के लिए रवाना हुईं जोशीमठ की तीन बेटियां आप सभी को यह जान कर अत्यंत खुशी होगी कि  6 जनवरी से 14 जनवरी से कोलकाता ,पश्चिम […]

You May Like