गौचर : केदारघाटी आपदा के तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू के लिए गौचर में चिनूक विमान तैनात, आज 15 यात्रियों का हुआ रेस्क्यू

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : केदारनाथ में बुधवार रात्रि आयी भारी बारिश व बादल फटने के कारण वहां फंसे यात्रियों को एयर लिफ्ट करने के लिए गौचर हवाई पट्टी में एक चिनूक व एक एमआई 17 हैलीकॉप्टर तैनात कर दिया गया है। शुक्रवार को 15 यात्रियों को गौचर लाया गया है।

Oplus_0

बुधवार को केदारनाथ में बादल फटने से तमाम आने जाने के रास्ते बंद हो जाने के कारण वहां हजारों यात्री फंस गए हैं। उनको सुरक्षित निकालने के लिए शासन ने वायुसेना की मदद लेना शुरू कर दिया है। इसके लिए वायुसेना ने गौचर हवाई पट्टी को रेस्क्यू सेंटर बनाकर एक चिनूक व एक एमआई 17 हैलीकॉप्टर तैनात कर दिए हैं। जो केदारनाथ में फंसे यात्रियों को एयर लिफ्ट करेंगे।

Oplus_0

शुक्रवार सुबह एम आई 17 हैलीकॉप्टर द्वारा 15 यात्रियों को गौचर लाया गया। इसके बाद केदारनाथ का मौसम खराब होने की वजह से हैलीकॉप्टर यहां से उड़ान नहीं भर पाए हैं। यहां से आईटीबीपी व एनडीआरएफ के जवानों को भी केदारनाथ भेजा गया है। एयर लिफ्ट किए जा रहे यात्रियों के भोजन व्यवस्था सिक्स ग्रीनेडियर द्वार की जा रही है। रुद्रप्रयाग के उपजिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल, अगस्त्यमुनि के खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट,गौचर के राजस्व उपनिरीक्षक नीरज पुरोहित,रतूड़ा के पंकज राणा, धनपाल सिंह पंवार, प्रियंका बिष्ट आदि गौचर हवाई पट्टी पर तैनात होकर पैनी नजर बनाए हुए हैं। केदारनाथ से गौचर लाए जा रहे यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण रेस्क्यू टीम द्वारा किया जा रहा है।

Next Post

गौचर : 48 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप, लोगों में आक्रोश

केएस असवाल  गौचर : पिछले 48 घंटे बीत जाने के बाद भी क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था बहाल न होने से क्षेत्र जनता को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल बुधवार शाम को क्षेत्र में आए चक्रवाती तूफान ने लोगों की संपत्तियों को नुक़सान पहुंचाने के साथ ही […]

You May Like