गौचर : पनाई गांव में पांडव नृत्य में बड़ी संख्या में श्रद्धालु ले रहे हैं आशीर्वाद

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : नगर पालिका क्षेत्र गौचर के पनाई गांव में 5 जनवरी से प्रारम्भ हुई पांडव नृत्य में आज पंडित गिरीश जोशी के विधिवत पूजन के बाद पांडव पश्वा अपने अस्त्र – शस्त्रों व भेष भूषा में अवतरित हुए। इस भव्य आयोजन को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह का माहौल बना हुआ है। पांडव लीला आयोजन समिति के अध्यक्ष सुवेदार उमराव सिंह ने बताया पांडव नृत्य में प्रत्येक दिन विभिन्न गांवों व बाहर बसे रहवासी श्रद्धालु शामिल होकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। पांडव नृत्य में पाश्वों की भूमिका में नारायण भगवान अभय थपलियाल, धर्मराज युधिष्ठर अनसूया नेगी, भीम राहुल बिष्ट, अर्जुन विपुल नेगी, नकुल हर्षित मिंगवाल, सहदेव जयवीर भंडारी, बवरीक करन विष्ट, अभिमन्यु हरीश नेगी, नार्गाजुन तीरथ विष्ट, द्रौपदी मनीष नेगी, हनुमान चन्द्र सिंह चौहान, माया फुलारी जयपाल सिंह बिष्ट, कुंती माता माहेश्वरी देवी आदि पात्रों का अभिनय निभा रहे हैं। पनाई गांव निवासी एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष गौचर राकेश लिंगवाल ने बताया पांडव नृत्य आयोजन समिति के अध्यक्ष उमराव सिंह उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह बिरेन्द्र सिंह नेगी चन्द्रसिंह चौहान अनसुया नेगी अवनीष चौधरी एवम महिला मंगल दल अध्यक्ष युवक मंगलदल अध्यक्ष और सभी ग्रामवासी अपनी अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।

Next Post

पुलिस ने तीन किलो चरस के साथ युवक को किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी  : ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए उत्तरकाशी की जंग जारी है। पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी लगातार सक्रिय हैं, उनके द्वारा सभी कोतवाली थाना प्रभारी एवं एसओजी की टीम को सक्रिय रहकर नशे के अवैध कारोबार पर कार्यवाही करने के कड़े निर्देश जारी किये  हैं। […]

You May Like