गढ रत्न नरेंद्र नेगी ने बिखेरा सुरों का जादू
देवेंद्र गुसांईं
स्टार नाइट में मेला मंच पर उत्तराखंड के लोकप्रिय प्रसिद्ध गायक गायक गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के नाम रही।
अपनी सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत जय बद्री केदारनाथ गंगोत्री जय जय यमुनोत्री जय जय के साथ कर मौजूद श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर देर रात तक नेगी एंड टीम ने अपने गीतों के माध्यम से शानदार प्रस्तुतियों से मौजूद श्रोताओं को बैठने के लिए मजबूर कर दिया। अपने गानों में तू ही छाई मेरी सौंज्डया लैक,पहाड़ी पहाड़ी मत बोलो मैं देहरादून वाला हूं,सुरख खिड़की खोली,तितरी फसे चखुली फंसे,ऐजा ऐ भानुमती पाबौ बजारा,सुतरा की दैडी छोरी,कै गो कि होलि या बांध,आदि गानों पर उमड़े युवाओं श्रोता ठंड के बाद भी देर रात तक थिरकते नजर आए।
इस मौके पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पालिका अध्यक्षा अंजू बिष्ट,मेलाधिकारी संतोष पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित सैनी, तहसीलदार सुरेन्द्र देव, राजस्व उपनिरीक्षक देवेन्द्र कंडारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।