गैरसैंण : मेरी माटी मेरा देश अभियान पर किया वृक्षारोपण

Team PahadRaftar

चमोली : मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को विकासखण्ड गैरसैंण के ग्राम पंचायत मूसों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत शिला फलकम की स्थापना की गई और द्वीप प्रज्ज्वलित कर वीर जवानों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया गया। वसुधा वन्दन कार्यक्रम के तहत अमृत वाटिका का निर्माण कर 75 पौधों का रोपण किया गया। पंचप्रण शपथ के तहत मिटटी लेकर पंचप्रण शपथ ली गई। तत्पश्चात गांव की मिटटी को कलश में रखा गया। कार्यक्रम में झण्डारोहण एवं राष्ट्रगान का गायन किया गया।
वहीं विकासखण्ड थराली के ग्राम पंचायत चिडिंगा तथा ग्राम पंचायत सेरा विजयपुर में शिला फलकम की स्थापना, पंचप्रण शपथ व सैल्फी ली गई। वसुधा वन्दन के तहत अमृत वाटिका बनाई गयी और वीरों का वन्दन किया गया।

Next Post

महिलाओं ने भोंसारी में किया वृक्षारोपण, संरक्षण का लिया संकल्प

रूद्रप्रयाग : शिक्षक व पर्यावरण प्रहरी सतेन्द्र भंडारी के नेतृत्व में भोंसारी में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं ने सैकड़ों पौधों का किया रोपण। हरेला पर्व पिछले एक महीने से शिक्षक व पर्यावरण प्रहरी सतेन्द्र भंडारी के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न गांवों की महिलाओं द्वारा विभिन्न मिश्रित प्रजातियों […]

You May Like