अहमदाबाद के तीन दर्जन दृष्टि दिव्यांगजनों ने किए बदरी विशाल के दर्शन

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

बदरीनाथ : अंधजन मंडल के बैनर तले अहमदाबाद के चार दर्जन दिव्यांग जय बदरीविशाल के उदघोष के साथ मत्था टेकने पहुंचे बदरीनाथ धाम।

दिव्यांगों के कल्याण हेतु कार्य कर रही अहमदाबाद गुजरात की संस्था ” अंधजन मंडल” के बैनर तले 50 से अधिक दिव्यांगजनों तथा संस्था स्वयं सेवकों /पदाधिकारियों ने भगवान बदरीविशाल के दर पर  मत्था टेका।

शनिवार देर शाम तीस दिव्यांगजनों का दल स्वयं सेवी संस्था अंधजन मंडल अहमदाबाद गुजरात के स्वयं सेवकों के साथ श्री बदरीनाथ धाम पहुंचा, दृष्टि दिव्यांगजनों की आस्था के आगे सभी नतमस्तक थे। दिव्यांगजन “जय बदरीविशाल”का उदघोष कर रहे थे। सभी श्रद्धालुओं ने भगवान बदरीविशाल के मंदिर में पूजा-अर्चना कर मनौती मांगी।

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि दिव्यांग जनों से जब यह पूछा गया कि वह दृष्टिरहित हैं इस बात के लिए उन्हें ईश्वर से शिकायत नहीं है, उन्होंने कहा कि उन्हें ईश्वर की कृपा से मनुष्य देह मिली है वह इससे संतुष्ट हैं। हमें मंदिर में आकर कोई शिकायत का भाव नहीं है बल्कि धन्यता का भाव है।
इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी व मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान ने दिव्यांगजनों तथा अंधजन मंडल पदाधिकारियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर मंदिर अधिकारी, प्रभारी अधिकारी राजेंद्र चौहान धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, सहायक अभियंता गिरीश देवली,वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, अनसुया नौटियाल, हरेंद्र कोठारी, विकास सनवाल सहित अंधजन मंडल के पदाधिकारी दिनेश बहल,किशोर टेकवानी,प्रकाश मेहता नीता देवी आदि मौजूद रहे।

Next Post

पीपलकोटी : जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी में टॉपर्स को किया सम्मानित

पीपलकोटी : जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी में अविभावक व अध्यापक दिवस का गठन किया गया। गठन हेतु आयोजित बैठक में जनपद के लगभग 200 अभिवावकों तथा शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य महेश चंद्र भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए साथ […]

You May Like