बदरीनाथ धाम में 247 वर्ष बाद पहली बार शंकराचार्य धाम के खुलने और बंद होने पर रहे उपस्थित

Team PahadRaftar

बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने और बंद होने के मौके पर मौजूद रहे ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य श्रीःअविमुक्तेश्वरानंदः
बदरीनाथ मंदिर के इतिहास में 247 बाद हुआ ऐसा

संजय कुंवर

करोड़ों हिदुओं की आस्था के केंद्र मध्य हिमालय स्थित बदरीनाथ मंदिर के कपाट शनिवार को वैदिक मंत्रोचार एवं परंपरानुसार शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं । यह यात्रा काल यात्रियों की संख्या की दृष्टि से ऐतिहासिक रहा। इस यात्रा काल में 18 लाख 36 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। मंदिर के इतिहास में 247 वर्षों के बाद ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामि श्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती महाराज की गरिमामई उपस्थिति मंदिर के कपाट खुलने और बंद होने के अवसर पर रही।

गौरतलब है कि इस यात्रा कल में बदरीनाथ मंदिर के कपाट वैशाख शुक्ल सप्तमी तदनुसार 27 अप्रैल 2023 को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए तब से लेकर कपाट बंद होने तक बदरीनाथ धाम में 18 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन किया। बदरीनाथ मंदिर के इतिहास में एक और महत्वपूर्ण अध्याय दर्ज हो गया है। 247 वर्षों के बाद ज्योतिष पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट खुलने और बंद होने की अवसर पर उपस्थित रहे।
यहां यह उल्लेखनीय है कि वर्ष 1776 में ज्योर्तिमठ में आचार्य ना होने से टिहरी के तात्कालिक नरेश ने केरल के नंबूदरी ब्राह्मण को बदरीनाथ मंदिर का मुख्य पुजारी नियुक्त कर उसे रावल की उपाधि दी।

इसके बाद से ही यहां मुख्य पुजारी के पद पर केरल के नम्बूदरी ब्राह्मण अपनी सेवाएं देते हैं इस बार की पूजा में मुख्यपुजारी के रूप में श्री ईश्वरप्रसाद नम्बूदरी रावल रहे ।वर्तमान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आचार्य पद पर अभिशिक्त होने के बाद इस यात्रा कल में बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने एवं कपाट बंद होने के अवसर पर उपस्थित होकर वर्षों पुरानी परंपरा को एक बार फिर से पुनर्जीवित किया ।

चमोली प्रशासन और मंदिर समिति को शुभाशीर्वाद दिया,
शंकराचार्य जी ने कुशल यात्रा प्रबंधन के लिए सभी संबंधित संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसके लिए बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति प्रशासन, जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन तथा मंदिर परंपरा से जुड़े सभी लोगो को भी धन्यवाद दिया।

पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के साथ उपस्थित रहे सहजानन्द ब्रह्मचारी, श्रवणानन्द ब्रह्मचारी, मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी, शिवानन्द उनियाल, आत्माराम महाराज , पीठ पुरोहित आनन्द सती, आशुतोष डिमरी, पवन डिमरी , भास्कर डिमरी , विनोद नवानी , कमलेशकान्त कुकरेती आदि उपस्थित रहे ।

Next Post

बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही मंदिर परिसर में पसरा सन्नाटा, नारायण साधनारत

बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही मंदिर परिसर में पसरा सन्नाटा, नारायण साधनारत संजय कुंवर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद अब बदरीनाथ मंदिर परिसर क्षेत्र में पूरी तरह सन्नाटा पसर गया है। अपरान्ह 3बजकर 33मिनट पर कपाट बंद होने के पश्चात उद्धव जी […]

You May Like