फुटबॉल खिलाड़ियों को किया सम्मानित – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

गोपेश्वर

खेल विभाग चमोली द्वारा विगत वर्ष में 19 बालक एवं बालिकाओं को पुलिस मैदान गोपेश्वर में फुटबाल खेल का प्रशिक्षण दिया गया। इन खिलाडियों ने दो बार राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित फुटबाल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर जनपद एवं राज्य का नाम रोशन किया है। हाल ही में इन खिलाडियों ने केरल में आयोजित सीनियर्स वोमन नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता में उमदा प्रदर्शन किया। इन खिलाडियों के जनपद वापसी पर प्रतिसार निरीक्षक जनपद चमोली, थाना अध्यक्ष गोपेश्वर तथा कोच तनवीर अहमद द्वारा प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार एवं फुटबाल किट प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही खिलाडियों की उज्जवल भविष्य की कामना भी की है। इन खिलाडियों में दीक्षांत, शाहिल, अमन, धु्रव, देवेश, अनश, ईशान, शिवांशु, अभिषेक आदि शामिल है। जबकि बालिकाओं में कविता, निकिता, दीपिका, संजना आदि शामिल है।

Next Post

भारतीय प्रवासियों ने बमोथ विद्यालय को चालिस हजार का फर्नीचर किया दान - पहाड़ रफ्तार

केएस असवाल गौचर : प्रवासी भारतीयों द्वारा जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को सहयोग के रूप में 40500 चालिस हजार पांच सौ रुपये विद्यालय को सामग्री खरीदने के लिऐ दान स्वरूप भेंट किया है। यह धनराशि उनके द्वारा सीधे फर्नीचर शॉप गौचर वालों के अकाउंट में जमा किए गए। विद्यालय […]

You May Like