छोटी बग्वाल ईगास पर कांग्रेस पार्टी की ओर से गोपेश्वर के रामलीला मैदान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोकगायक किशन महिपाल, पहली गढ़वाली फिल्म घरजवैं के बलराज नेगी, हास्य कलाकार बृजेश रावत सहित कई कलाकारों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोहा।
रामलीला मैदान में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी व जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ नागरिक व पंचकेदारों में एक रुद्रनाथ धाम के पुजारी प्रयाग दत्त भटट, गोपीनाथ मंदिर के पुजारी जगदंबा प्रसाद भटट को स्मृति चिन्ह व साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। छोटी बग्वाल ईगास पर रामलीला मैदान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ भैरव नृसिंह नृत्य के साथ किया गया। कलाकारों द्वारा देवताओं की वेषभूषा में लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक किशन महिपाल व गायिका रेनू बाला ने बदरी, केदार की स्तुति के साथ अपने कार्यक्रमों की शुरुआत की। किशन महिपाल ने एक से बढ़कर एक गढ़वाली, कुमाउंनी, जौनसारी गीतों की सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोहा। किशन महिपाल व रेनू बाला के गीतों पर रामलीला मैदान में मौजूद दर्शक भी थिरके। कलाकार व फिल्म अभिनेता बलराज नेगी व हास्य कलाकार बृजेश रावत व टीम ने भी कई प्रस्तुतियां देकर तालियां बटोरी। बधाणी सांस्कृतिक लोक कला मंच के कलाकारों ने भी सांस्कृतिक गीतों के साथ नृत्य की शानदार प्रस्तुति से मन मोहा। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड के लोक पर्वों पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए। इससे यहां की संस्कृति का प्रचार प्रसार तो होगा ही। साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी मंच मिलेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने कहा कि पहाड़ की महिलाओं का यहां की संस्कृति को बचाने से लेकर प्रचार प्रसार में तक महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि गांवों में मनाई जाने वाली बग्वाल की परंपरा को बचाने में भी महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं।