संजय कुंवर
चमोली : स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशाओं के पहले बैच की प्रथम आशा प्रमाणपत्र परीक्षा NIOS के निर्देशन में शुरू
स्वास्थ्य विभाग चमोली में कार्यरत 663 आशा कार्यकर्ताओं में से पहले बैच में करीब 257 आशा कार्यकर्ताओं की आशा प्रमाणपत्र परीक्षा आज से शुरू हो गई। इस परीक्षा की जिम्मेदारी NIOS राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय को दी गई है। इस परीक्षा को सफल संचालन हेतु जिले में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए है, चमोली में तीन सेंटरों में से थराली, नारायणबगड़, देवाल हेतु थराली में सेंटर बनाया गया है वहीं कर्णप्रयाग,पोखरी ओर गैरसैंण का कर्णप्रयाग सेंटर बनाया गया है। और दशोली नन्दा नगर घाट, और जोशीमठ की आशाओं का परीक्षा केंद्र नर्सिंग कोलेज पटियाल धार गोपेश्वर बनाया गया है। उक्त परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सहयोग हेतु जिला आशा कोर्डिनेटर नरेश चंद्र देवराडी, ब्लाक आशा कोर्डिनेटर लक्ष्मी बोरा, कमलेश्वरी भंडारी, लक्ष्मी रावत, मिल्ली नेगी,प्रवींद्र नेगी, अनीता पंवार, घनुली देवी, शकुन्तला पंवार, सीता परिहार को जिम्मा सौंपा गया है।