चमोली : पीजी कॉलेज गोपेश्वर में बनेगा ईवीएम स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल 

Team PahadRaftar

पीजी कॉलेज गोपेश्वर में बनेगा ईवीएम स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल 

चमोली : बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन सक्रियता से तैयारियों में जुटा है। उप चुनाव के लिए पीजी कॉलेज गोपेश्वर में ईवीएम स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल बनाया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बृहस्पतिवार को संबंधित अधिकारियों के साथ पीजी कॉलेज गोपेश्वर में मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखरखाव व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र में सुरक्षा, विद्युत, पेयजल, शौचालय, वेटिंग एरिया सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। मतगणना कक्ष की ओर आने जाने वाले मार्गो पर बैरिकेडिंग के साथ पोस्टल बैलेट काउंटिंग के लिए भी समुचित व्यवस्था करने को कहा। ईवीएम कलेक्शन सेंटर तक जाने वाले मार्ग पर वाटर प्रूफ टेंट लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कमिशनिंग रूम, ईवीएम कलेक्शन सेंटर, मतगणना कक्ष, सीलिंग रूम, सुविधा केंद्र, मीडिया सेंटर आदि व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए आगामी 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना होगी।

निरीक्षण के दौरान अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, पुलिस सीओ अमित सैनी, डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी विजय प्रकाश मौर्य सहित अन्य व्यवस्थाओं से जुड़े नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

राजनीति हलचल : बदरीनाथ सीट पर घमासान, राजेन्द्र भंडारी को घर से ही मिली चुनौती

बदरीनाथ सीट पर घमासान, राजेन्द्र भंडारी को घर से ही मिली चुनौती संजय कुंवर  चमोली : लोकसभा चुनाव के दौरान अंतिम समय पर कांग्रेस बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस को अलविदा कह भाजपा का दामन थाम लिया था। जिसके चलते रिक्त बदरीनाथ विधानसभा सीट पर अब उपचुनाव हो रहे […]

You May Like