मेहलचौरी एवं बीना में विद्युत उपभोक्ता शिकायत जागरूक शिविर आयोजित – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

विकासखंड गैरसैंण के अन्तर्गत मेहलचौरी एवं बीना में विद्युत उपभोक्ता एवं शिकायत निवारण मंच कर्णप्रयाग द्वारा एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । पहली बार आयोजित हो रहे शिविर को लेकर लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।

व्यापार संघ एवं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की मांग पर लगाए गये शिविर में मंच के सदस्य शशिभूषण मैठाणी द्वारा उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने एवं मंच के माध्यम से अपनी शिकायत रखने पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।

मेहलचौरी में बडी संख्या में पंहुचे ग्रामीणों एवं ग्राम प्रधानों ने क्षेत्र की विद्युत संबंधी शिकायतों को मंच के सम्मुख रखा ,कार्यक्रम में लगभग 70 एवं बीना में 18 लोगों द्वारा विभिन्न शिकायतें जमा की गयी। जिनमें अधिकांशत पुराने हो चुके सडे-गले विद्युत पोलों को बदले जाने की मांगे शामिल थी ।शिकायतकर्ताओं ने विद्युत बिलों में गडबढी की जांच किए जाने की मांग की पूर्व कनिष्ठ प्रमुख प्रेम संगेला ने कहा की मीटर लगने के 4-5 सालों बाद भी विभाग द्वारा कई लोगों को बिल नहीं दिए जा रहे हैं जबकि बार -बार मीटर बदले जाने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।प्रधान बलवीर मेहरा द्वारा मेहलचौरी की सम्पूर्ण ग्राम पंचायत को बाजार के फीडर सप्लाई से जोड़े जाने की मांग की गयी ।

पूर्व राज्य मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश बिष्ट ने विभाग के लाइनमैन लखेडी निवासी हरि सिंह के कार्य के दौरान करंट लगने से गंभीर हालत को देखते हुए विभागीय स्तर पर पूर्ण इलाज किए जाने की मांग के साथ ही एकल परिवारों को शीघ्र विद्युत कनेक्शन दिए जाने एंव पुराने ट्रांसफार्मरों को बदलने की मांग की। कार्यक्रम में शामिल भाजपा के राष्ट्रीय मिडिया सदस्य सतीश लखेडा ने बंजयाणी गांव के भोजवास तोक के सभी 10 परिवारों को विद्युतीकरण के बाबजूद दस सालों से कनेक्शन नहीं दिए जाने का मामला उठाया जिस पर विभाग ने जल्द ही कनेक्शन देने की बात कही ।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उपभोक्ता मंच के सदस्य शशिभूषण मैठाणी ने अत्यधिक संख्या में आयी शिकायतों को लेकर कहा की

पोल व लाईनों संबंधी शिकायतें के समाधान के लिए विभाग को सूचित किया जाएगा जबकि मंच संबंधी शिकायतें उपभोक्ता अदालत के माध्यम से जल्द निस्तारित की जाएंगी ।
उन्होंने कहा की क्षेत्र में विद्युत संबंधी अत्यधिक शिकायतों को देखते हुए बरसात के बाद रोहिडा कुन्नीगाड व माईथान में उपभोक्ता अदालतें आयोजित की जाएंगी ।
इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष मंगल सिंह रावत, सुरेश बिष्ट ,सतीश लखेडा, प्रधान बलवीर मेहरा ,सुरेश रावत ,लीलाधर जोशी, मानसी देवी ,तारादत्त काला ,अमर सिंह ,ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता, एस.डी. ओ. कनिष्ठ अभियंता सहित बडी संख्या में शिकायतकर्ता उपस्थित रहे ।

Next Post

सिद्धनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य भूमि पूजन के साथ शुरू - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। पट्टी दशज्यूला की ग्राम पंचायत आगर में में सिद्धनाथ मन्दिर का जीर्णोद्धार कार्य भूमि पूजन के साथ विधिवत शुरू हो गया है। सिद्धनाथ मन्दिर के भूमि पूजन के पावन अवसर पर विद्धान आचार्यों वैदिक मंत्रोच्चारण व महिलाओं के धार्मिक भजनों की प्रस्तुति से नैणी देवी के आंचल में बसे […]

You May Like