यूसीसी का असर : ऊखीमठ क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कियों की शादी पर लगाई रोक!

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : चाइल्ड हेल्पलाइन, रुद्रप्रयाग द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ऊखीमठ क्षेत्र के गांधीनगर एवं ओंकारेश्वर वार्ड की दो नाबालिक बालिकाओं की शादी रुकवाई गई। ज्ञातव्य है कि पिछले कुछ समय से जखोली और ऊखीमठ ब्लॉक में नाबालिक बालिकाओं के विवाह की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं, जिस पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जैसे ही ऊखीमठ क्षेत्रांतर्गत नाबालिक बालिकाओं की विवाह की सूचना प्राप्त हुई तुरंत ही वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रशासक रंजना गैरोला भट्ट, मिशन शक्ति की समन्वयक दीपिका कांडपाल, बाल संरक्षण अधिकारी रोशनी रावत और चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपरवाइजर सुरेंद्र सिंह, क्षेत्रीय पटवारी अमित पंवार तथा दोनों वार्डों के सदस्यों द्वारा उक्त नाबालिक बालिकाओं के विद्यालयों में जाकर उनकी जन्मतिथि प्राप्त कर तत्पश्चात उनके परिजनों से बातचीत कर उनको समझाया गया कि नाबालिक विवाह कानूनी अपराध है। यदि उनके द्वारा जबरदस्ती ये विवाह किए जाते हैं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी जिसमें परिजनों को 2 वर्ष के सख्त कारावास का प्रावधान है।

Next Post

ऊखीमठ : निर्माणाधीन पुल निर्माण पूर्ण करने की मांग को लेकर डमार के ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन नौवें दिन भी जारी

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : ग्रामीणों ने निर्माणाधीन पुल निर्माण पूर्ण करने की मांग को लेकर नौंवे दिन भी धरना प्रदर्शन रखा जारी। पीएमजीएसवाई के भीरी – डमार मोटर मार्ग पर मन्दाकिनी नदी पर निर्माणाधीन पुल का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग को लेकर डमार के ग्रामीणों का आन्दोलन नौवे […]

You May Like