मूसलाधार बारिश के चलते कल्प घाटी के भेंटा गाँव में बरसाती नाले उफान पर,ग्रामीणों में दहशत,
संजय कुँवर उर्गम/जोशीमठ
भारी बारिश के चलते कल्प घाटी के दूरस्थ गाँव भेंटा में बरसाती नाले उफान पर है। तीन दिनों से लगातार हो रही बरसात से ग्रामीणों की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रही है,आसमानी आफत की चलते गाँव के आसपास बहने वाले नाले विकराल रूप धारण किये हुए है।जिसके कारण भेंटा गाँव के ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं। युवक मंगल दल अध्यक्ष भेंटा देवेंद्र सिंह नें बताया की गाँव के ऊपर से बहने वाले नालों ने दो दिनों से विकराल रूप धारण किया हुआ है। बारिश के चलते लोग दैनिक कार्यों के लिए घरों से बाहर नही निकल पा रहे हैं। वहीं हेलंग उर्गम मोटर मार्ग बन्द होने से दो दिनों से जरूरी सामान हेतु जोशीमठ मुख्यालय तक ग्रामीण आवाजाही नहीं कर पा रहे है। ग्रामीणों पर प्रकृति की ये दोहरी मार पड़ी हुई है।
भू - वैज्ञानिकों ने लिया आपदा प्रभावित रैंणी गाँव का जायजा, ग्रामीणों से की बातचीत - संजय कुंवर रैंणी जोशीमठ
Sat Jun 19 , 2021