ऊखीमठ। न्याय पंचायत भीरी की ग्राम पंचायत औंरिग विगत चार दिनों से अन्धेरे में डूबा हुआ है। गाँव में विद्युत आपूर्ति ठप होने से नौनिहालों की आनलाइन पढा़ई बाधित होने के साथ मूसलाधार बारिश में ग्रामीण अन्धेरे में रात्रि गुजारने को विवश बने हुए हैं। जबकि चित परिचितों से बात करने के लिए ग्रामीणों को डेढ़ किमी पैदल व 10 किमी जीप का सफर तय करने के बाद भीरी बाजार पहुंचकर अपने मोबाइल चार्ज करने पड़ रहें हैं। विभाग की अनदेखी के कारण ग्रामीण सरसों के तेल से जलने वाले दीपक के सहारे रात्रि गुजार रहे है। ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियों को बार – बार अवगत कराने के बाद भी विद्युत आपूर्ति सुचारू न होने से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है जो कि कभी भी सड़कों पर फूट सकता है।
जानकारी देते हुए ग्रामीण जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि औंरिग गाँव में विगत चार दिन पूर्व विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी थी तथा शनिवार तक विद्युत आपूर्ति सुचारू न होने से ग्रामीण दीपक के सहारे रात्रि गुजारने को विवश बने हुए हैं। राकेश रावत ने बताया कि विद्युत आपूर्ति ठप होने से नौनिहालों की आनलाइन पढा़ई खासी प्रभावित हो रही है तथा ग्रामीण मूसलाधार बारिश में अन्धेरे में रात्रि गुजारने को विवश बने हुए हैं। नरेन्द्र सिंह कण्डारी ने बताया कि ग्रामीणों को अपने मोबाइल चार्ज करने के लिए डेढ किमी पैदल व 10 किमी जीप का सफर तय कर भीरी जाना पड़ रहा है। मातवर सिंह रावत का कहना है कि विभागीय अधिकारियों को बार – बार अवगत कराया गया है फिर विभागीय अधिकारी ग्रामीणों की फरियादों को अनसुना कर रहे हैं। ग्रामीण रणजीत रावत का कहना है कि यदि समय रहते गाँव में विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो ग्रामीणों को रूद्रप्रयाग – गौरीकुण्ड हाईवे पर भीरी में चक्काजाम के लिए बाध्य होना पडे़गा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विद्युत विभाग व शासन – प्रशासन की होगी। वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र में हुए भूधसाव के कारण विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी थी विद्युत लाइन को जोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।