बारिश व भूस्खलन से भेंटा पैदल मार्ग बदहाल, जान जोखिम में डालकर आवाजाही को मजबूर – संजय कुँवर भेंटा उर्गम

Team PahadRaftar

संजय कुँवर भेंटा उर्गम

कल्प घाटी के भेंटा गांव से कल्पेश्वर धाम उर्गम जाने का पैदल सम्पर्क मार्ग बारिश और भूस्खलन के चलते पूरी तरह बदहाल हो गया है। जिसके चलते आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। रास्ता इस कदर खराब है कि घोड़े खच्चर तक जान जोखिम में डालकर दलदल और मलवे के ऊपर आवाजाही करने को मजबूर हैं। वहीं अब ग्रामीणों को खाद्यान सहित अन्य जरूरी सामान और पीने के लिए शुद्ध पानी लाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। वहीं स्कूली छात्रों को विद्यालय जाने में भी दिक्कत हो रही है।

Next Post

मांगों को लेकर जीएमवीएन कर्मियों का प्रदर्शन - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ : गढवाल मंडल विकास निगम कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कार्मिकों ने अब कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग सहित नियमितिकरण की माँग भी तेज कर दी है। कर्मचारियों का नियमितीकरण और संविदा पर 25 हजार रूपये का मानदेय जारी कराना मुख्य माँगो में है। आज जोशीमठ के जीएमवीएन […]

You May Like