भारी बारिश से हनुमान चट्टी में पुलिया व पाइप लाइन ध्वस्त, दहशत में ग्रामीण – संजय कुंवर हनुमान चट्टी

Team PahadRaftar

संजय कुंवर हनुमान चट्टी/जोशीमठ

जोशीमठ प्रखण्ड के अलकनंदा घाटी और फूलों की घाटी कुंठ खाल ओथ हनुमान चट्टी क्षेत्र में कल रात्रि में 8 बजे से भारी बारिश से ग्राम पंचायत औथ, हनुमानचट्टी के हनुमानचट्टी के घृत गंगा में बाढ़ आ गई जिससे ग्राम पंचायत के तीन गांवों औथ,हनुमानचट्टी (बेनाकुली) की पाईप लाईन पूरी तरह से बह गई। और साथ ही दो गांव को जोड़ने वाला पुलिया (पुल) भी टूट कर बह गया। जिसके कारण पूरे रातभर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ था।

बेनाकुलि घाटी के सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी धर्मेंद्र नेगी ने बताया कि कल पूरी रात भर ग्रामीण अपने परिवार के साथ पुलिस चौकी, हनुमान मंदिर व फॉरेस्ट चौकी हनुमान चट्टी में रात बिताने को मजबूर हो गए थे। परन्तु आज अभी तक प्रशासन की कोई भी टीम हम गांव वालों की सुध लेने नहीं आई उपरी क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के चलते हमारी पेयजल आपूर्ति की लाइन टूट गई है। और ग्राम वासियों को खुद पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। नदी का गंदा मटमैला पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी की प्रशासन कब इनकी सुध लेगा ?

Next Post

सड़क नहीं तो वोट नहीं : जैंसाल के ग्रामीणों ने सड़क के लिए प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र - संजय कुंवर की रिपोर्ट

बदरीनाथ विधानसभा के दशोली ब्लॉक का जैंसाल गांव के ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से सड़क की मांग की जा रही है। इसके लिए उन्होंने बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट और शासन प्रशासन से कई बार गुहार लगाई है। लेकिन उनकी मांगों को किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया है। अब […]

You May Like