डीएम ने बदरीनाथ हाईवे का किया निरीक्षण, बीआरओ को बदरीनाथ तक जल्द हाईवे खोलने के दिए निर्देश – संजय कुंवर चमोली

Team PahadRaftar

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण कर अतिवृष्टि से उपजे हालात का जायजा लिया। उन्होंने बीआरओ को जोशीमठ से बदरीनाथ तक सड़क मार्ग को जल्द सुचारू करने के निर्देश दिए।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गौचर से विष्णुप्रयाग तक यातायात के लिए सुचारू किया जा चुका है। लेकिन विष्णुप्रयाग और बलदौडा पुल के बीच भारी भूस्खलन के कारण मार्ग अभी अवरूद्ध है। यहां पर मार्ग खोलने के लिए युद्वस्तर पर कार्य जारी है। बीआरओ कमांडर कर्नल मनीष कपिल के साथ विष्णुप्रयाग में भूस्खलन क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने मार्ग को जल्द से जल्द सुचारू करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रामार्ग को सुचारू होने तक तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ही ठहराया जाए और उनके भोजन, पानी एवं अन्य जरूरतों की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल ने बताया कि बदरीनाथ मार्ग को जल्द सुचारू कर लिया जाएगा। एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि प्रशासन द्वारा जोशीमठ बाजार में भोजन एवं कपडे की सभी दुकानों को खुला रखवाया जा रहा है ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो। यात्रियों से अपील की जा रही है कि अभी जहां पर है वहीं बने रहे। यात्रामार्ग सुचारू होने पर सभी यात्रियों को बदरीनाथ भेजा जाएगा। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, एसडीएम कुमकुम जोशी एवं बीआरओ के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

सिमली क्षेत्र में बारिश व भूस्खलन से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त, गहराया पेयजल संकट - केएस असवाल कर्णप्रयाग

सिमली क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से भारी नुकसान हुआ है। सिमली – नारायणबगड़ राजमार्ग नौली के बीच वागवान में भारी मलवा आने के पश्चात 2 घंटे से अधिक बंद रहा। सिमली, डिम्मर, शलैश्वर, टटासू सैण, रयाल बांगडि, सुमल्टा के लापानी मोटर मार्ग भूस्खलन की जद में आने से बंद रहे […]

You May Like