जिला पंचायत सदस्यों ने किया बैठक का बहिष्कार – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar
कोविड के चलते दो सालों बाद शुरू हुई जिला पंचायत की बैठक जिला पंचायत सदस्यों के हंगामे की भेंट चढ़ी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के उपस्थित न होने पर गुस्साए सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने ज्यूं ही बैठक में सदस्यों को अपनी समस्याएं रखने के लिए कहा सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। आरोप था कि जिला पंचायत की बैठक् में पहले मुख्य विकास अधिकारी को बुलाया जाए उसके बाद बैठक शुरू हो। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने कई बार बैठक शुरू कराने का अनुरोध किया। परंतु सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि अधिकारी जन प्रतिनिधियों की बात सुन ही नहीं रहे हैं। कहा कि अधिकारी उनकी बात गंभीरता से लें, अन्यथा जन प्रतिनिधियों को सामूहिक रूप से इस्तीफा देना होगा। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत स्वतंत्र बाडी है। जिला पंचायत चाहे तो अनपुस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई कर सकती है। जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भ्ंडारी ने भी अनिश्चितकाल के लिए बैठक स्थगित कर दी।
Next Post

एनटीपीसी टाउनशिप में नव दुर्गा पूजा उत्सव की धूम - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ : नवरत्न कंपनी एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड़ हाइड्रो प्रोजेक्ट टाउनशिप में नव दुर्गा पूजा उत्सव की धूम हिंदुस्तान की नवरत्न कंपनियों में शुमार एनटीपीसी की तपोवन विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना में पहली बार दुर्गा पूजा उत्सव बड़ी धूमधाम पूर्वक मनाया गया। एनटीपीसी टाउनशिप रविग्राम जोशीमठ में आयोजित इस कार्यक्रम का […]

You May Like