ऊखीमठ। तुंगनाथ घाटी की ग्राम पंचायत उषाडा गाँव के ताला तोक के 72 परिवारों के विस्थापन की प्रक्रिया विधिवत शुरू हो गयी है, शेष परिवारों के विस्थापन के लिए पुनः शासन से पत्राचार किया जा रहा है। 72 परिवारों के विस्थापन के लिए शासन से 3 करोड़ 7 लाख 35 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। तहसील प्रशासन द्वारा सोमवार से उषाडा गाँव के 72 परिवारों को चैक वितरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, शीध्र ही ताला तोक के 72 परिवारों का उषाडा गाँव में अपना नया आशियाना होगा। बता दें कि विगत वर्ष 10 अगस्त को तुंगनाथ घाटी में मूसलाधार बारिश होने के कारण आकाश कामिनी नदी का बहाव उफान में आने के कारण ताला तोक के निचले हिस्से में भू-धंसाव होने से ताला तोक के लगभग 95 परिवारों को खतरा उत्पन्न हो गया था तथा कई मकानों के पूर्णतया क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन या फिर दूसरे के घरों में रात्रि गुजारने को विवश होना पड़ा था। गढ़वाल सासंद तीरथ सिंह रावत, वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों, तहसील व जिला प्रशासन के सहयोग से ग्रामीणों के विस्थापन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था।
ग्रामीणों के विस्थापन का प्रस्ताव शासन को मिलने पर ताला तोक का भूगर्भीय सर्वे किया गया तथा भूगर्भीय सर्वे के बाद शासन से ताला तोक के 72 परिवारों के विस्थापन को हरी झंडी मिलने के बाद ग्रामीणों के विस्थापन के लिए शासन स्तर से 3 करोड़ 7 लाख 35 हजार की वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद तहसील प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को चैक वितरित करने की कवायद शुरू कर दी गयी है। पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि ताला तोक के ग्रामीणों के विस्थापन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी है जिससे एक वर्ष की अल्प अवधि में ग्रामीणों के विस्थापन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुए चैक वितरित। सोमवार को तहसील सभागार में उषाडा के लगभग 35 परिवारों को पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में चैक वितरित किये गए। चैक वितरित करते हुए जिला पंचायत सदस्य परकण्डी रीना बिष्ट ने कहा कि ग्रामीणों के विस्थापन में सभी वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों, प्रदेश सरकार, तहसील व जिला प्रशासन का अहम योगदान रहा है। प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत ने कहा कि हर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए सभी को एक मंच पर आना होगा। संरक्षक सन्दीप पुष्वाण ने कहा कि उषाडा गाँव के अन्य परिवारों के विस्थापन के लिए भी सहयोग किया जायेगा। इस मौके पर मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नेगी, प्रधान उषाडा कुवर सिंह बजवाल, नरोत्तम सिंह, गुड्डी देवी, सोहन सिंह बिष्ट रामी देवी, महावीर सिंह, शिशुपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, विजय सिंह, बृजमोहन सिंह मौजूद रहे।