
बदरीनाथ धाम में भी सुबह से बारिश हो रही है बावजूद इसके श्रद्धालु का जोश कम नहीं हुआ है। सुबह से ही बदरी विशाल के दर्शनों के लिए तीर्थ यात्रियों की लाईन सिंहद्वार के बाहर लगी रही, वहीं लामबगड़ नाले में उफान आने से फ़िलहाल बद्रीनाथ हाईवे लाम बगड़ में भी बाधित है।