संजय कुंवर
देहरादून : राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चमोली जिले के शार्दुल और अंकित का शानदार प्रदर्शन जारी, अंडर 11 केटेगिरी से अपने मैच जीत कर अंतिम 16 में किया प्रवेश.
देहरादून परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय हाल में आज से शुरू हुई उत्तराखंड स्टेट टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2024 में चमोली जनपद की ओर से 36 टीटी खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें 29 टीटी खिलाड़ी सीमांत जोशीमठ ब्लाक से हैं. ज्योतिर्मठ टेबल टेनिस ट्रैनिंग सेंटर के मुख्य कोच विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज पहले दिन बॉयज व गर्ल्स अंडर 11 और 13 केटेगिरी के मैच खेले जा रहे हैं. जिसमें अंडर 11 केटेगिरी में चमोली जनपद की ओर से खेल रहे ज्योर्तिमठ टीटी ट्रेनिंग सेंटर के स्टार खिलाड़ी अंकित और शार्दुल अपने-अपने मैच जीतकर अंतिम 16 में जगह बना चुके हैं. बता दें की चमोली जनपद की ओर से खेल रहे जोशीमठ टेबल टेनिस ट्रेनिंग सेंटर के अधिकतर टीटी प्रशिक्षु खिलाड़ी नेशनल लेबल की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पहले भी प्रतिभाग कर चुके हैं, यह राज्यस्तरीय टीटी प्रतियोगिता 13 नवम्बर 2024तक चलेगी.