देहरादून : राज्यस्तरीय टीटी प्रतियोगिता में जोशीमठ के शार्दुल नेगी और अंकित का शानदार प्रदर्शन, अंतिम 16 में किया प्रवेश

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

देहरादून : राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चमोली जिले के शार्दुल और अंकित का शानदार प्रदर्शन जारी, अंडर 11 केटेगिरी से अपने मैच जीत कर अंतिम 16 में किया प्रवेश.

देहरादून परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय हाल में आज से शुरू हुई उत्तराखंड स्टेट टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2024 में चमोली जनपद की ओर से 36 टीटी खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें 29 टीटी खिलाड़ी सीमांत जोशीमठ ब्लाक से हैं. ज्योतिर्मठ टेबल टेनिस ट्रैनिंग सेंटर के मुख्य कोच विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज पहले दिन बॉयज व गर्ल्स अंडर 11 और 13 केटेगिरी के मैच खेले जा रहे हैं. जिसमें अंडर 11 केटेगिरी में चमोली जनपद की ओर से खेल रहे ज्योर्तिमठ टीटी ट्रेनिंग सेंटर के स्टार खिलाड़ी अंकित और शार्दुल अपने-अपने मैच जीतकर अंतिम 16 में जगह बना चुके हैं. बता दें की चमोली जनपद की ओर से खेल रहे जोशीमठ टेबल टेनिस ट्रेनिंग सेंटर के अधिकतर टीटी प्रशिक्षु खिलाड़ी नेशनल लेबल की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पहले भी प्रतिभाग कर चुके हैं, यह राज्यस्तरीय टीटी प्रतियोगिता 13 नवम्बर 2024तक चलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नई दिल्ली : जोशीमठ विद्या मंदिर के छात्र नवनीत ने दिल्ली में प्रस्तुत किया अपना नवाचार

संजय कुंवर नई दिल्ली : इनोवेशन टेकथॉन ( techathon ) 2024 तथा उन्नत भारत अभियान जो कि IIT दिल्ली का इनिशिएटिव है इसके तहत आयोजित IIT CAMPUS दिल्ली में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कॉलेज जोशीमठ के चयनित प्रोजेक्ट को छात्र नवनीत ने मेंटर प्रकाश पंवार के […]

You May Like