उपभोक्ता अदालत के सामने विद्युत उपभोक्ताओं ने दर्ज की शिकायतें – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ में उपभोक्ता अदालत के सम्मुख उपभोक्ताओं ने दर्ज की अपनी शिकायतें 

जोशीमठ। ऊर्जा निगम उपखण्ड अधिकारी कार्यालय जोशीमठ में विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से , विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच कर्णप्रयाग मण्डल द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जोशीमठ ब्लॉक के अंतर्गत सीमांत क्षेत्र झेलम, रिंगि, रैणी, जुम्मा, सुराई ठोटा, उर्गम, पांडुकेश्वर आदि ग्रामीण उपभोक्ताओं के अलावा जोशीमठ नगर क्षेत्र से अनेकों उपभोक्ताओं ने उपभोक्ता अदालत के सदस्यों के समक्ष अपनी समस्या रखी ।


इस अवसर पर उपभोक्ता सदस्य शशि भूषण मैठाणी ने अपने संबोधन में उपभोक्ताओं को विस्तार से उनके अधिकारों की जानकारी दी और कहा कि मंच के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करने से पहले आप कभी भी अपनी समस्या से स्थानीय अधिकारियों को अवगत कराएं और फिर समस्या का समाधान जब विभागीय स्तर पर न हो तो तब तुरन्त उपभोक्ता अदालत में अपनी शिकायत दर्ज करें । उपभोक्ता अदालत शत प्रतिशत मामलों का निपटारा एक निश्चित समय सीमा के अंतर्गत करती है ।

विधि सदस्य संतोष डिमरी ने कहा कि शिकायत दर्ज जरूर करें लेकिन उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना जरूरी है । मंच के सम्मुख बहुत से ऐसे मामले हैं जिन्हें उपभोक्ता बिना परेशान हुए अपने स्तर पर ही विभाग के संज्ञान में देकर निराकरण करवा सकता है लेकिन समस्या तब उतपन्न हो जाती है जब अपने अधिकारों की जानकारी ही नही होती है ।
जोशीमठ व्यापार मण्डल का एक शिष्टमंडल भी अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, महामंत्री जय प्रकाश भट्ट, कोशाध्यक्ष कन्हैय्या लाल शाह के नेतृत्व में विद्युत से जुड़ी अपनी समस्याओं को लेकर उपभोक्ता अदालत के सदस्यों से मिला । व्यापारियों ने लिखित रूप से शिकायत दर्ज करते हुए मंच को अवगत कराया कि विभाग द्वारा नगर क्षेत्र में बिना पूर्व सूचना के ही अचानक से विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती है जिससे उपभोक्ताओं को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है ।

शिविर के दौरान श्रीमती झांपी देवी पत्नी गोविंद सिंह ग्राम जुम्मा, सांकरी देवी झेलम, पुष्कर लाल, कुत्ता मिस्त्री उर्गम, रुद्रा देवी, खेम सिंह लाता, चंद्रदेव सिंह, राम रतन सिंह माणा, वैभव सकलानी मारवाड़ी, रोहित परमार, जयप्रकाश भट्ट, नैन सिंह भंडारी, कन्हैया लाल शाह जोशीमठ आदि ने लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है ।
शिविर में ऊर्जा विभाग की ओर कनिष्क अभियंता दर्शन सिंह पंवार एवं अंकित रावत मौजूद रहे ।

Next Post

आम आदमी पार्टी का सीमांत जोशीमठ में मुफ्त बिजली गारंटी कार्यक्रम अभियान - संजय कुंवर जोशीमठ

मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड योजना के तहत आज आम आदमी पार्टी बदरीनाथ की टीम ने अभियान को आगे बढ़ाते हुए सीमांत जोशीमठ ब्लॉक में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देते हुए गांव की तरफ रवाना किया गया। साथ ही कैनोपी लगाकर जोशीमठ मार्केट में गारंटी कार्ड वितरण किए। जिसके तहत कई लोगों […]

You May Like