पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास कृषि एवं पर्यटन महोत्सव की तैयारियों को लेकर समिति गठित – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। आगामी 28 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक चलने वाले पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास कृर्षि एवं पर्यटन महोत्सव के सफल आयोजन के लिए महोत्सव समिति की बैठक अध्यक्ष प्रताप सिंह मेवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव के आयोजन के लिए विभिन्न उप समितियों का गठन कर समर्पित कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि पांच दिवसीय महोत्सव में लक्की ड्रा की जिम्मेदारी व्यापार संघ अध्यक्ष योगम्बर कुडियाल व विनोद जगवाण तथा साउण्ड व टैंट की व्यवस्था पूर्व की भांति यशवन्त सिंह रौथाण को दी गई।

चोपता बाजार व महोत्सव स्थल पर साज सज्जा की व्यवस्था अरविन्द नेगी, मुकेश करासी व महेन्द्र बर्त्वाल देखेगे जबकि स्वागत समिति का जिम्मा महोत्सव समिति के सदस्यों को सौपी गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि महोत्सव के प्रथम व द्वितीय दिन स्थानीय कलाकारों, महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों व स्थानीय शैक्षणिक संस्थाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी जबकि शेष तीन दिनों में के लिए उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध लोक गायकों व गायिकाओं को निमन्त्रण दिया जायेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला व तहसील प्रशासन से अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र दिया जायेगा तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन से मदद मांगी जायेगी। इस मौके पर उपाध्यक्ष गोकुल लाल टमटा, सचिव महेन्द्र नेगी, कोषाध्यक्ष दीप राणा, उप कोषाध्यक्ष पंचम नेगी, मीडिया प्रभारी लक्ष्मण बर्त्वाल, पूर्ण सिंह नेगी,मानवेन्द्र सजवाण, कुलदीप कुनियाल, विजय सिंह, कुन्दन सिंह मेवाल, मनवर सिंह, वीरेन्द्र कुनियाल मौजूद रहे।

Next Post

भाजयुमो का प्रत्येक कार्यकर्ता है ब्रांड एम्बेसडर : सीएम धामी

भाजयुमो का प्रत्येक कार्यकर्ता है ब्रांड एम्बेसडर: मुख्यमंत्री सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनके 100 दिनों के कार्यकाल में प्रदेश हित में 300 से ज्यादा फैसले लिए गए हैं और इन सभी फैसलों को धरातल पर उतारा जा रहा है। वित्त विभाग की सहमति लेने के […]

You May Like