कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत : मनोज रावत – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ ! वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा होने तथा कोरोना संक्रमण के मामलों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से तहसील, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा जीप टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक तहसील सभागार में समपन्न हुई, बैठक में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामलों पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य से अनेक बिन्दुओं पर चर्चा हुई तथा सभी से सुझाव मांगते हुए कोरोना संक्रमण के मामलों पर रोक लगाने के लिए आम जनमानस का आवाहन किया गया !

बैठक में मौजूद अधिकारियों से कोरोना संक्रमण मामलों से विस्तृत जानकारी लेने के बाद केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों पर निरन्तर वृद्धि होना चिंता का विषय बना हुआ है तथा कोरोना संक्रमण को रोकने की सामूहिक पहल होनी चाहिए! उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी संकट की घड़ी में आगे आने का आवाहन किया है! विधायक मनोज रावत ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी को समय पर वैक्सीन लगाने के यथा सम्भव सामूहिक पहल की जायेगी! उन्होंने कहा कि जब तक हर व्यक्ति अपने में सजग नहीं होगा तब तक कोरोना संक्रमण के मामलों पर अंकुश नही लग सकता! उप जिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी – कर्मचारी, व्यापारी व वाहन चालक की विपदा की घड़ी में अहम भूमिका होती है इसलिए इन चार वर्गों की सैप्लिग सबसे पहले होनी चाहिए! उन्होंने कहा सभी जीप – टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों से आवाहन किया कि सभी वाहन चालकों की सैप्लिग समय पर होनी चाहिए तथा विपदा के समय सभी वाहन चालकों को हर वक्त आगे आना होगा! पुलिस उपाधीक्षक अनिल मनराल ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा समय – समय पर हर क्षेत्र में जन जागरुकता रैलियों के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया जा रहा है तथा हर वाहन की सैप्लिग अनिवार्य हो इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया जायेगा! खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द मैठाणी ने कहा कि जिस क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के व्यक्ति मिल रहे है वहाँ विशेष निगरानी की जा रही है! प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 रेणु शाह ने बताया कि पूरे विकासखण्ड में 10071 व्यक्तियों को प्रथम चरण तथा 1772 व्यक्तियों को दूसरे चरण की वैक्सीन लगाई जा चुकी है! इस मौके पर तहसीलदार दीवान सिंह राणा, नायब तहसीलदार जयवीर राम बधाणी, जीप टैक्सी यूनियन ऊखीमठ अध्यक्ष प्रकाश पंवार, गुप्तकाशी राय सिंह राणा, अगस्तमुनि रमेश आर्य, कैलाश पुष्वाण, अमित मैठाणी, महेश बर्तवाल, महिपाल बजवाल, नवदीप नेगी, प्रमोद नेगी, संजय रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा समाजसेवी मौजूद थे!

Next Post

कोरोना वॉरियर्स के रूके वेतन के लिए सिटी मजिस्ट्रेट से मिला यूकेडी

कोरोना वारियर्स के रुके वेतन और अन्य सुविधाओं के लिए सिटी मजिस्ट्रेट से मिला यूकेडी उत्तराखंड क्रांति दल ने आज कोरोना वारियर्स की 2 महीने से रुकी हुई तनख्वाह और अलग आवासीय व्यवस्था कराने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान से मुलाकात की। इसके अलावा सरकार से पत्रकारों को कोरोना […]

You May Like