सीएम धामी जोशीमठ आइटीबीपी सभागार में लेंगे महत्वपूर्ण बैठकें – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

जोशीमठ से बड़ी खबर

संजय कुंवर जोशीमठ

सीएम धामी का जोशीमठ में आज का प्रोग्राम

बैठक का स्थान : आईटीबीपी सभागार सुनील जोशीमठ,
सीएम धामी का आज जोशीमठ में बैठकों का बिजी कार्यक्रम है, उत्तराखंड सरकार द्वारा जोशीमठ भू धंसाव के राहत और बचाव कार्यों के निमित्त आधा दर्जन बैठकों में प्रतिभाग करेंगे सीएम धामी जिनका विवरण निम्नवत है।
1,,,
10 बजे से 10:15 बजे, भू धंसाव प्रभावित परिवारों को अंतरिम पैकेज के पारदर्शी वितरण और पुनर्वास पैकेज की दर निर्धारित किए जाने बावत गठित समिति की बैठक,
2,,,,
10 बजकर 15 मिनट से 10:25 बजे तक, सेना के अधिकारियों के साथ बैठक,
3,,,,
10 बजकर 25 मिनट से 10:35 बजे, आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ बैठक,
4,,,
10 बजकर 35 मिनट से ,10:45 बजे,NDRF के अधिकारियों के साथ बैठक,
5,,,
10 बजकर 45 मिनट से 10:55 बजे तक, भू धंसाव की जांच में लगे विभिन्न प्रतिष्ठानों के वैज्ञानिकों के साथ बैठक,
6,,,
10 बजकर 55 मिनट से 11:05 बजे तक, जिला प्रशासन, पुलिस, और आवश्यक सेवाओं के अधिकारियों के साथ मीटिंग,
11 बजकर 5 मिनट सर11:20 बजे तक, पार्टी पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं आंजी बैठक,

Next Post

सीएम धामी ने कहा जल्द ही औली विंटर गेम्स और चारधाम यात्रा शुरू होनी है, मीडिया से अपील है कि वे देश में उत्तराखंड के प्रति भय का माहौल न बनाएं, वहीं जोशीमठ में मौसम का बदला मिजाज, बढ़ी ठिठुरन - संजय कुंवर की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट

संजय कुंवर जोशीमठ आपदा अपडेट भूधंसाव प्रभावित नगर जोशीमठ में मौसम का मिजाज बदला, देर शाम से यहां हल्की बारिश और ऊपरी हिमालई क्षेत्रों में हिमपात हो रहा है। हिम क्रीडा स्थली औली में देर रात बर्फबारी हुई है जिसके चलते निचले इलाकों में जबरदस्त शीतलहर और ठिठुरन बढ़ गई […]

You May Like