रिपोर्ट रघुबीर नेगी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेवा इन्टरनेशनल कर्णप्रणाग चमोली समेत 27 व्यक्तियों एवं संस्थाओं को एसडीजी गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया
देहरादून
उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाली के तहत सेवा इंटरनेशनल कर्णप्रयाग, चमोली, को पर्वतीय अंचलों एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए एसडीजी गोलकीपर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। देहरादून के होटल पैसेफिक में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड के प्रबन्धक मायाधर साहू एवं परियोजना प्रबंधक प्रदीप नेगी ने प्राप्त किया।
सतत विकास लक्ष्य के तहत विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार और सराहनीय काम करने वाली संस्थाओं और व्यक्तियों को एसडीजी गोलकीपर अवार्ड देने के लिये पूर्व मुख्य सचिव एन रविशंकर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया था जिसमें 176 आवेदन प्राप्त हुए थे। कार्यों का सत्यापन करते हुए कमेटी द्वारा 27 व्यक्तियों और संस्थाओं का एसडीजी गोलकीपर अवार्ड के लिये चयन किया गया ।
आपको बता दें कि सेवा इन्टरनेशनल चमोली रूद्रप्रयाग के तपोवन, उर्गम घाटी, नारायणकोटी, सिमली, कर्णप्रणाग, चन्द्रापुरी, मक्कूमठ, पोखरी, हापला चन्द्र नगर क्षेत्रों के प्रत्येक माह 24 निर्धारित स्थानों में स्वास्थ्य शिविरों के अलावा महिलाओं के साथ स्वरोजगार कृषि उत्पादन विपणन के अलावा 450 समूहों के साथ कार्यरत हैं।